रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गोवा दौरे का दूसरा दिन है. इससे पहले उन्होंने गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत से उनके निवास पर मुलाकात की. शुक्रवार को वे गोवा में आयोजित आदि लोकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे. गोवा में सुबह 11 बजे आयोजित आदि लोकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाम करीब 6 बजे गोवा से रायपुर के लिए रवाना होंगे.
इंडिया इंटरनेशनल राइस समिट आज
रायपुर. नवा रायपुर में दो दिवसीय इंडिया इंटरनेशनल राइस समिट की आज से शुरुआत होने जा रही है. इस समिट में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल रायपुर पहुचेंगे. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. द राइस एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ द्वारा यह समिट कराया जा रहा है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
प्रथम राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जंबूरी का आज होगा आगाज
रायपुर. छत्तीसगढ़ के बालोद में 9 से 13 जनवरी तक प्रथम राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जंबूरी आयोजित होगा. राज्यपाल रमेन डेका आज दोपहर 2 बजे जंबूरी का शुभारंभ करेंगे. आज से 13 जनवरी तक ग्राम दुधली में देश-विदेश के 15 हजार रोवर-रेंजर जुटेंगे. इस दौरान भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल जैन भी मौजूद रहेंगे. वहीं 12 जनवरी को समापन समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल होंगे. आजोयन में भारतीय और वैश्विक संस्कृति की अनुपम झलक दिखेगी. साथ ही रोमांचक और शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन होगा.
कास्मो एक्सपो 2026 का शुभारंभ आज
रायपुर. रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कास्मोपॉलिटन (रोटरी कास्मो फाउंडेशन) द्वारा आयोजित कास्मो एक्सपो 2026 का भव्य शुभारंभ आज शाम 7.30 बजे श्रीराम बिजनेस पार्क में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे. 9 से 12 जनवरी तक चलने वाले इस चार दिवसीय एक्सपो का यह 16वां संस्करण है, जो ‘आपका हमारा सबका’ थीम पर जीके टीएमटी के प्रेजेंटेशन में आयोजित हो रहा है. उद्घाटन समारोह में सांसद बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का विशेष आतिथ्य रहेगा.

Comments