राजिम कुंभ कल्प 2026 के भव्य आयोजन को लेकर निविदाकर्ताओं की प्री-बीड बैठक आयोजित

राजिम कुंभ कल्प 2026 के भव्य आयोजन को लेकर निविदाकर्ताओं की प्री-बीड बैठक आयोजित

 गरियाबंद : प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राजिम कुंभ कल्प का आयोजन किया जा रहा है। जो कि 1 से 15 फरवरी 2026 तक आयोजित होना प्रस्तावित है। जिसके संबंध में पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से आयोजित करने को लेकर मेला आयोजक समिति, जिला प्रशासन एवं इच्छुक निविदकर्ताओं की उपस्थिति में विभिन्न मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई। जिसमें कुल 11 निविदकर्ताओं ने प्रत्यक्ष एवं ऑनलाईन माध्यम से जुड़कर मेला के निविदा संबंधि बजट एवं प्रस्तुतीकरण को लेकर सार्थक चर्चा हुई जिसमें सम्मिलित निविदकर्ताओं से आयोजन में शामिल मेला के केंद्रीय थीम के चुनाव को लेकर विभिन्न सुझाव लिए गए तथा इच्छुक निविदाकर्ताओं द्वारा तकनिकी एवं शर्तों से संबंधित बिंदुओं पर प्रश्न प्रस्तुत किए गए, जिसका विभागीय अधिकारी द्वारा सभी प्रश्नों का स्पष्ट एवं संतोषजनक निराकरण किया गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

निविदकर्ताओं नए मेला मैदान स्थल व नदी में निर्मित होने वाले संत समागम कि तैयारियों का पूर्णतः अवगत कराया गया। जिसमें कलेक्टर बीएस उइके, जिला पंचायत सीईओ एवं मेला नोडल अधिकारी प्रखर चंद्राकर, अपर कलेक्टर पंकज डाहिरे, डिप्टी कलेक्टर नेहा भेड़िया, एसडीएम राजिम विशाल महाराणा, एस. के. बर्मन, रामेश्वर सिंह, विप्लव घृतलहरे, सीएमओ राजिम मनीष गायकवाड़ सहित 11 निविदाकर्ता शामिल हुए। कलेक्टर ने बैठक को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया कि सभी निविदाकर्ताओं द्वारा किए जाने वाले प्रस्तुतीकरण के पश्चात ही समिति द्वारा निर्णय लिया जाएगा। समिति के निर्णय के अनुरूप ही आगे की निविदा प्रक्रिया संचालित की जाएगी। उन्होंने कहा कि आयोजन की गुणवत्ता एवं पारदर्शिता प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments