जल संरक्षण के लिए श्रमदान जरूरी,ग्राम गढ़मिरी में विधायक चैतराम अटामी एवं जनप्रतिनिधियों संग ग्रामवासियों ने किया श्रमदान

जल संरक्षण के लिए श्रमदान जरूरी,ग्राम गढ़मिरी में विधायक चैतराम अटामी एवं जनप्रतिनिधियों संग ग्रामवासियों ने किया श्रमदान

दंतेवाड़ा : ग्राम पंचायत गढ़मिरी में शुक्रवार जल संरक्षण एवं जैविक खेती को बढ़ावा देने हेतु एक अनोखी पहल की गई,जिसमें विधायक चैतराम अटामी के नेतृत्व में सामूहिक श्रमदान का आयोजन हुआ।इस श्रमदान कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम के अंतर्गत गांव से होकर बहने वाले नाले में अस्थायी छोटे-छोटे बांधों का निर्माण किया गया। इन बांधों के निर्माण का मुख्य उद्देश्य बारिश एवं अन्य जल स्रोतों से उपलब्ध पानी को संरक्षित करना है, ताकि गर्मी के मौसम में भी किसानों को सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी उपलब्ध हो सके।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के जल संरक्षण हेतु किए गए इस पहल से ग्रामीणों के मध्य जल संरक्षण के प्रति जन जागरूकता आएगी। साथ ही किसानों को विशेष रूप से सब्जियों एवं अन्य फसलों की खेती में लाभ मिलेगा।इस दौरान विधायक अटामी ने कहा कि जल ही जीवन है और यदि हम पानी को सही तरीके से संचित करें, तो ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा सकता है। उन्होंने किसानों को जैविक खेती अपनाने हेतु प्रेरित किया और बताया कि रसायन मुक्त खेती से न केवल मिट्टी की उर्वरता बढ़ेगी बल्कि स्वास्थ्यवर्धक फसलें भी प्राप्त होंगी।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष नन्दलाल मुड़ामी,सुमित भदौरिया,कुआकोंडा जनपत पंचायत अध्यक्ष सुकालू मुड़ामी, दन्तेवाड़ा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रमेश गावड़े, जिला एसटी मोर्चा महामंत्री सोमंडू कोर्राम अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments