आपकी एक आदत बिगाड़ देती है आपकी किस्मत,आज ही सुधार लें

आपकी एक आदत बिगाड़ देती है आपकी किस्मत,आज ही सुधार लें

पैरों से जुड़ी हमारी कुछ ऐसी आदतें होती हैं, जिन्हें हम अक्सर मामूली आदत समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन, ज्योतिष शास्त्र और वास्तु विज्ञान के अनुसार ये आदतें हमारे जीवन की दिशा बदल सकती हैं। पैरों की स्थिति और उनकी सफाई का सीधा संबंध कुंडली के ग्रहों से होता है। आइए जानते हैं कि पैरों से जुड़ी कौन सी गलतियां आपकी तरक्की में बाधा बन सकती हैं और ग्रहों को कमजोर करती हैं।

1. पैर घसीटकर चलना (राहु-शनि का प्रभाव)

अक्सर कुछ लोगों की आदत होती है कि वे चलते समय पैर घसीटते हैं जिससे जमीन पर आवाज होती है। ज्योतिष के अनुसार, पैर घसीटकर चलना राहु को खराब करता है। ऐसे व्यक्ति के जीवन में अचानक परेशानियां आती हैं और उन्हें मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा, यह आदत शनि देव को भी नाराज करती है, जिससे करियर में बाधाएं आने लगती हैं।

2. पैरों को हिलाने की आदत (चंद्रमा की कमजोरी)

बैठे-बैठे पैर हिलाना एक सामान्य आदत लग सकती है, लेकिन यह मन की चंचलता और अशांति का प्रतीक है। इससे कुंडली में चंद्रमा कमजोर होता है, जो सुख और शांति का कारक है। माना जाता है कि बिना वजह पैर हिलाने से धन की हानि होती है और व्यक्ति के अंदर एकाग्रता की कमी आ जाती है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

3. गंदे पैर और फटी एड़ियां (भाग्य में रुकावट)

वास्तु के अनुसार, जो लोग अपने पैरों की सफाई का ध्यान नहीं रखते या जिनके पैरों में हमेशा गंदगी रहती है, उनसे लक्ष्मी जी दूर चली जाती हैं। पैरों की सफाई का संबंध शुक्र और बुध ग्रह से है। फटी एड़ियां और गंदे पैर घर में दरिद्रता लाते हैं और व्यक्ति के बने-बनाए काम बिगड़ने लगते हैं।

4. बाहर से आकर बिना पैर धोए बिस्तर पर जाना

बाहर से आने के बाद पैर धोना न केवल सेहत के लिए जरूरी है बल्कि यह राहु और केतु के अशुभ प्रभाव को भी कम करता है। बिना पैर धोए सोने से बुरे सपने आ सकते हैं और नींद में बाधा आती है। इससे घर की सकारात्मक ऊर्जा भी प्रभावित होती है।

5. घर में नंगे पैर न घूमना (राहु का उपाय)

शास्त्रों में माना गया है कि घर के भीतर नंगे पैर चलने से पृथ्वी की सकारात्मक ऊर्जा शरीर में प्रवेश करती है। लेकिन, जो लोग घर में भी हमेशा जूते-चप्पल पहनकर रहते हैं, उनका राहु ग्रह उत्तेजित हो जाता है, जिससे बेवजह के झगड़े और कानूनी विवाद बढ़ सकते हैं।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments