आज की हलचल : मुख्यमंत्री साय आज इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे,बस्तर पंडुम 2026 का आज होगा आगाज,आप की छत्तीसगढ़ बचाबो यात्रा कल से

आज की हलचल : मुख्यमंत्री साय आज इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे,बस्तर पंडुम 2026 का आज होगा आगाज,आप की छत्तीसगढ़ बचाबो यात्रा कल से

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर में आयोजित दो कार्यक्रम में शामिल होंगे. वे सुबह 11 बजे निजी होटल में आयोजित इंडिया राइस समिट में शिरकत करेंगे. इसके अलावा सीएम दोपहर 1 बजे एक निजी होटल में आयोजित मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह में शामिल होंगे.

कांग्रेस के मनेरगा बचाओ संग्राम की आज होगी शुरूआत

मनरेगा के बदलाव और योजना के नाम से महात्मा गांधी का नाम हटाए जाने को लेकर कांग्रेस के मनरेगा बचाओ संग्राम शनिवार से शुरू होने जा रहा है. इसके तहत आज जिला स्तरीय प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी. 11 जनवरी को एक दिवसीय उपवास और प्रतीकात्मक विरोध जिला मुख्यालयों या प्रमुख सार्वजनिक स्थलों, जैसे महात्मा गांधी या डॉ. बीआर आंबेडकर की प्रतिमाओं के पास, पार्टी नेताओं, निर्वाचित प्रतिनिधियों और मनरेगा श्रमिकों की भागीदारी के साथ एक दिवसीय उपवास किया जाएगा. 12 से 29 जनवरी पंचायत स्तर पर जनसंपर्क सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत स्तर की चौपालें और जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 31 जनवरी से 6 फरवरी जिला स्तरीय मनरेगा बचाओ धरना होगा. पीसीसी के नेतृत्व में राज्य स्तर पर विधानसभाओं का घेराव किया जाएगा. वहीं अभियान के समापन के रूप में एआईसीसी द्वारा चार प्रमुख क्षेत्रीय रैलियों का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

बस्तर पंडुम 2026 का आज होगा आगाज

बस्तर पंडुम 2026 का शनिवार यानी 10 जनवरी से आगाज होने जा रहा है. बस्तर संभाग के सभी जिलों में 12 विधाओं में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. पहले चरण में 10 से 20 जनवरी तक जनपद स्तरीय प्रतियोगिताएं होंगी. दूसरे चरण में जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 24 से 29 जनवरी तक आयोजित होनी है. अंतिम और सबसे भव्य चरण के रूप में  जगदलपुर में संभाग स्तरीय 2 से 6 फरवरी को प्रतियोगिताएं होंगी. बता दें कि बस्तर संभाग के मूल निवासी और जनजातीय लोक कला विधाओं में सक्रिय भूमिका निभा रहे प्रतिभागी भाग ले सकेंगे. प्रत्येक चरणों में विजई प्रतिभागी को पुरस्कार और प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी. बता दें कि 2 जनवरी को मुख्यमंत्री साय ने दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम के लोगो, थीम और गीत का विमोचन किया था. इसके अलावा उन्होंने दिल्ली प्रवास के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भी  ‘बस्तर पंडुम 2026’ में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का आमंत्रण दिया.

आधार कार्ड नामांकन और सुधार के लिए आज विशेष शिविर

रायपुर. डाक विभाग द्वारा नागरिकों की सुविधा का ध्यान रखते हुए शनिवार आंगनबाड़ी केन्द्र इंदिरा चौक कटोरातालाब रायपुर के अलावा आंगनबाड़ी केन्द्र-8 कसडोल और स्वामी आत्मानंद स्कूल मगरलोड में आधार नामांकन और सुधार कार्य हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा. यह शिविर उन लोगों को विशेष अवसर प्रदान करेगा, जिन्हें आधार कार्ड में नई जानकारी जोड़ने, सुधार करने, पहली बार नामांकन में कठिनाई हो रही है. शिविर में नया आधार कार्ड बनाने के साथ पुराने आधार में नाम, जन्म तिथि, पता, फोटो, मोबाइल नंबर, बायोमेट्रिक अनलॉक तथा अन्य आवश्यक अपडेट किए जाएंगे. 5 वर्ष एवं 15 वर्ष आयु के पश्चात आधार पर अनिवार्य रूप से बायोमेट्रिक अपडेशन कराया जाना आवश्यक है, जो 1 अक्टूबर 2025 से निःशुल्क है. शिविर में अपडेशन के लिए पुराने आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, पता प्रमाण पत्र, बिजली बिल, बैंक पासबुक एवं पासपोर्ट साइज फोटो लाना होगा.

आप की छत्तीसगढ़ बचाबो यात्रा कल से 

रायपुर. छत्तीसगढ़ को बचाने आम आदमी पार्टी ने 11 जनवरी से ब्लॉक स्तरीय छत्तीसगढ़ बचाओ यात्रा का ऐलान किया है. आप के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष उत्तम जायसवाल ने बताया कि पिछले 2 महीनों के दौरान पार्टी की लगातार मैराथन बैठक हुई. पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव संदीप पाठक व सहप्रभारी मुकेश अहलावत के मार्गदर्शन पर पार्टी के संगठनात्मक संरचना के अनुरूप पूरे प्रदेश में 450 ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है. इनके माध्यम से छत्तीसगढ़ के 11664 ग्राम पंचायतों व 20363 गांवों में हम छत्तीसगढ़ बचाओ यात्रा निकालेंगे.










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments