सरगुजा : आपसी मामूली विवाद में पति ने अपने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया हत्या काण्ड के आरोपी पति को उदयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी दिलबोध राम साकिन पुटा जूनापारा थाना उदयपुर ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि सुबह प्रार्थी की पत्नि ललिता प्रार्थी को बताई कि दीदी नईहारो को जीजा इजोर साय रात्रि में मारपीट किया है। जिससे दीदी की मृत्यु हो गई है। तब प्रार्थी सूचना पाकर अपने दीदी के घर जाकर देखा तो इसकी दीदी जमीन पर चित्त हालत में पड़ी थी, उसके मुह में चोट लगा है गाल में भी खून लगा है। तथा इसका जीजा इजोर साय दरवाजा के पास बैठा था तब तक आसपास के लोग भी आ गये बताये कि रात्रि में इजोर साय तथा नइहारो दोनो पति पत्नि का काफी झगडा विवाद हो रहा था।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
इजोर साय अपने पत्नि के साथ हमेशा झगडा विवाद कर मारपीट किया करता था। इजोर साय ही पत्नी नइहारो के साथ रात्रि में भी झगड़ा विवाद कर मारपीट किया । जिससे उसकी मृत्यु हुई है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना उदयपुर मे अपराध क्रमांक 05/26 धारा 103 (1) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना पुलिस टीम घटनास्थल पहुंच मौका-मुआयना करते गवाहो का कथन लेकर मृतिका के शव का पंचनामा पश्चात् पीएम कराया गया। शार्ट पीएम रिपोर्ट में डाक्टर साहब के द्वारा मृतिका की मृत्यु सांस रूकने से दम घुटने के कारण होना लेख किये है। एवं प्रकरण के आरोपी इजोर साय आत्मज भोलु राम उम्र 50 वर्ष साकिन पुटा जूनापारा थाना उदयपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया ।
अपने इकबालिया बयान में बताया कि दिनांक 05जनवरी26 से 06जनवरी26 के बीच रात में घरेलु विवाद की बात को लेकर आपस में दोनों पत्नी पत्नी के बीच झगडा विवाद हुआ था तथा इसकी पत्नी हमेशा झगडा विवाद करते रहती थी इसी बात से गुस्से में आकर आरोपी अपनी पत्नी नइहारो को फावडा के बेट से मारा जो हाथ से रोक दी तो आरोपी हाथ मुक्का से चेहरे व छाती में मारा तो वह वही गिर गई नाक मुह को जोर से दबा दिया, जिससे मृतिका फौत कर गयी है, आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाजरब डण्डा को जप्त किया गया है, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी उदयपुर निरीक्षक शिशिरकान्त सिंह, प्रधान आरक्षक देवनारायण सिंह, आरक्षक रविन्द्र साहू, देवेंद्र सिंह, सुलक्ष्मणा सक्रिय रहे।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments