ऊंचे कमाई के लालच में गांजा तस्कर करते हुए बगीचा निवासी कार सहित चढ़ा सरिया पुलिस के हत्थे

ऊंचे कमाई के लालच में गांजा तस्कर करते हुए बगीचा निवासी कार सहित चढ़ा सरिया पुलिस के हत्थे

जशपुर : बिलाईगढ़ सरिया थाना पुलिस ने अवैध गांजा परिवहन के खिलाफ लगातार कार्यवाही के तहत एक और बड़ी सफलता हासिल की है इस बार पुलिस ने आर्टिका कार से गांजा ले जा रहे आरोपों को धर दबोचा आरोपी के कब्जे से 10 किलो 270 ग्राम गांजा अर्टिगा कार और मोबाइल फोन जप्त किया है जप्त सामग्री की कुल कीमत करीब 8 लाख ₹10000 बताई जा रही है थाना प्रभारी सरिया प्रमोद यादव ने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि सफेद रंग की अर्टिगा कार उड़ीसा से गांजा लेकर सरिया की ओर जा रही है सूचना मिलने पर सरिया थाना के सामने में रोड पर घेराबंदी की गई है कुछ ही देर में उक्त कार को रोककर तलाशी की गई।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

कार चालक ने अपना नाम मुकेश यादव पिता सुमेश्वर यादव उम्र 23 वर्ष निवासी बगीचा भट्टीकोना थाना बगीचा जिला जशपुर बताया गवाहों की मौजूदगी में कार की डिक्की की तलाशी लेने पर प्लास्टिक बोरी में रखे 10 पैकेट मिले जिनमें कुल 10 किलो 270 ग्राम गांजा बरामद हुआ पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उड़ीसा के सोनपुर जिले से गांजा लेकर जशपुर के बगीचा क्षेत्र में बिक्री के लिए जा रहा था पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से गांजा अर्टिगा कार CG 14 MT 0296 और मोबाइल फोन जप्त किया इस मामले में थाना सरिया में अपराध क्रमांक 9/2026 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है इस कार्यवाही को थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में अंजाम दिया गया टीम के उप निरीक्षक मोतीलाल डनसेना, प्रधान आरक्षक सुरेंद्र सिदार,आरक्षक विजय यादव,श्रवण टंडन,ताराचंद दिलीप जी दिगंबर,बिमल जांगड़े,खेमलाल के साथ साइबर सेल प्रभारी रामकुमार मानिकपुरी,कृष्णा डनसेना और दीपक मैत्री शामिल रहे। सभी कि सक्रिय भूमिका से यह कार्यवाही सफल हो सकी।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments