दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले के ग्राम कुपेर में जिला स्तरीय रजत चावल उत्सव" का गरिमामय आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक चैतराम अटामी,जनपद पंचायत अध्यक्ष सुनीता भास्कर,उपाध्यक्ष रमेश गावड़े,जिला पंचायत सदस्य,ग्राम पंचायत कुपेर की सरपंच सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में संबोधित करते हुए विधायक चैतराम अटामी ने शासन द्वारा निःशुल्क खाद्यान्न वितरण को ग्रामीण जीवन के लिए एक क्रांतिकारी कदम बताया। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की "नियद नेल्लानार योजना" की सराहना करते हुए कहा कि यह योजना ग्रामीण परिवेश में सुदृढ़ परिवर्तन लाने वाली एक मजबूत पहल है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन वितरण रजत जयंती चावल उत्सव के दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 40 पात्र महिला हितग्राहियों को निःशुल्क "एलपीजी गैस कनेक्शन" का वितरण किया गया।विधायक और जनपद अध्यक्ष ने महिलाओं से गैस का उपयोग करने का आग्रह करते हुए बताया कि इससे न केवल खाना बनाना आसान और शीघ्र होता है, बल्कि महिलाओं के समय की बचत होती है और उन्हें शारीरिक आराम भी मिलता है।उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण और e-KYC के निर्देश कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने स्थानीय उचित मूल्य दुकान का सघन निरीक्षण किया। वितरण किए जा रहे चावल, शक्कर, नमक, चना और गुड़ की गुणवत्ता संतोषप्रद पाई गई। विधायक ने स्वयं अपने हाथों से हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरित किया।निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि उक्त दुकान में दर्ज 298 राशन कार्डों में से 38 सदस्यों का e-KYC होना अभी शेष है।विधायक ने ग्राम सरपंच और दुकान संचालक को निर्देशित किया कि शेष बचे सभी सदस्यों का e-KYC कार्य शीघ्रता से पूर्ण किया जाए।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments