नई दिल्ली : फिल्म निर्माता मुकेश भट्ट काफी समय से आवारापन 2 पर काम कर रहे हैं। फिल्म की अनाउंसमेंट तो हो गई थी लेकिन इसके बाद मूवी के बारे में कोई खास अपडेट नहीं आया। वहीं कुछ लोगों को लगा कि शायद मेकर्स धुरंधर की सफलता से डरकर इसे अभी रिलीज नहीं करना चाह रहे।
साल 2007 में आया था पार्ट 1
अब इस मामले में मुकेश भट्ट ने फाइनली अपनी बात रखी है। निर्माता ने बताया कि फिल्म पर अभी काम बाकी है इस वजह से इसमें देरी हो रही है। उन्होंने बताया कि वो 'धुरंधर 2' से नहीं डर रहे। बता दें कि 'आवारापन 2' इसी नाम से आई साल 2007 की एक्शन रोमांस ड्रामा फिल्म का सीक्वल है, जिसमें इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में थे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
क्यों टाली गई रिलीज डेट?
मीडिया में ऐसी खबरें थीं कि 'आवारापन 2' 13 अप्रैल को रिलीज नहीं होगी क्योंकि 'धुरंधर पार्ट 2' और यश की फिल्म 'टॉक्सिक' 19 मार्च को रिलीज हो रही हैं। तो फिर फिल्म रिलीज कब होगी इस पर जवाब देते हुए मुकेश ने कहा, “फिल्म की शूटिंग के दौरान इमरान हाशमी का एक्सीडेंट हो गया और उनकी सर्जरी हुई, इसलिए 'आवारापन 2' की रिलीज डेट मई या जून तक टाल दी गई है। उन्हें 45 दिनों तक एक्शन करने की इजाजत नहीं है। इसलिए, सभी एक्शन सीक्वेंस बाद में फिल्माए जाएंगे। मुझे 'धुरंधर 2' और 'टॉक्सिक' से डर नहीं लगता।”
धुरंधर ने की अच्छी कमाई
आदित्य धर द्वारा निर्देशित और रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म 'धुरंधर' ने भारत में 840 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। इसी के साथ ये अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। कन्नड़ सुपरस्टार यश अभिनीत फिल्म 'टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स' 2026 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। यह अखिल भारतीय फिल्म गीतू मोहनदास द्वारा निर्देशित है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments