घर में इस तरह करें जापानी रेड डायमंड अमरूद की गार्डनिंग,डेढ़ साल में देगा खूबसूरत फल

घर में इस तरह करें जापानी रेड डायमंड अमरूद की गार्डनिंग,डेढ़ साल में देगा खूबसूरत फल

घर की बगिया हो या छत पर गार्डनिंग, अब लोग पारंपरिक पौधों के साथ-साथ खास और हाई वैल्यू फलदार पौधों की ओर तेजी से आकर्षित हो रहे हैं. इसी कड़ी में जापानी रेड डायमंड अमरूद गार्डनिंग प्रेमियों और किसानों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. यह अमरूद अपनी खूबसूरती, स्वाद और कम बीजों के कारण खास पहचान बना रहा है.

बाहर से चमकदार और आकार में सुंदर
गार्डनिंग एक्सपर्ट हेमलाल पटेल ने बताया कि जापानी रेड डायमंड अमरूद एक विशेष किस्म है, जिसमें केवल 2 से 4 बीज ही पाए जाते हैं. इस अमरूद का अंदरूनी रंग गुलाबी होता है, जो देखने में बेहद आकर्षक लगता है. बाहर से चमकदार और आकार में सुंदर यह फल स्वाद में भी बेहतरीन होता है, जिसके कारण बाजार में इसकी मांग लगातार बढ़ रही है.

24 इंच के मजबूत गमले का चयन करना जरूरी
एक्सपर्ट हेमलाल पटेल के अनुसार यह अमरूद टेरिस, छत, आंगन या गमले में भी आसानी से लगाया जा सकता है. गमले में लगाने के लिए 22 से 24 इंच के मजबूत गमले का चयन करना जरूरी होता है. गमले की मिट्टी उपजाऊ होनी चाहिए, जिसके लिए सामान्य मिट्टी में गोबर खाद और ऑर्गेनिक खाद को अच्छी तरह मिलाकर उपयोग करना चाहिए. इससे पौधे की बढ़वार तेज होती है और फलन भी बेहतर होता है.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

यह पौधा ग्राफ्टेड होता है, इसलिए इसकी देखरेख में विशेष सावधानी जरूरी है. हेमलाल पटेल ने बताया कि ग्राफ्टेड पौधों के नीचे से निकलने वाले जंगली या अनचाहे पौधों को समय रहते हटा देना चाहिए, अन्यथा वे मुख्य पौधे की ग्रोथ और फलन को प्रभावित कर सकते हैं. सही देखभाल के साथ इसकी बढ़वार बहुत अच्छी होती है.

गमले के नीचे पर्याप्त छेद करना जरूरी
पानी प्रबंधन को लेकर उन्होंने बताया कि गमले में पानी का जमाव नहीं होना चाहिए. इसके लिए गमले के नीचे पर्याप्त छेद करना जरूरी है, ताकि अतिरिक्त पानी बाहर निकल सके. अधिक पानी रुकने से जड़ों में सड़न की समस्या हो सकती है. जापानी रेड डायमंड अमरूद की एक बड़ी खासियत यह है कि महज डेढ़ साल के भीतर इसमें अच्छे फल आने लगते हैं.

पौधे की उम्र और साइज के अनुसार इसकी कीमत 150 से 700 रुपये तक होती है, जो गार्डनिंग शौकीनों के लिए एक किफायती विकल्प माना जा रहा है. यह किस्म न सिर्फ घर की शोभा बढ़ाती है, बल्कि शौकिया स्तर पर उगाने वालों के लिए स्वादिष्ट और पौष्टिक फल भी उपलब्ध कराती है. आने वाले समय में जापानी रेड डायमंड अमरूद शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में गार्डनिंग का नया ट्रेंड बन सकता है.










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments