महासमुंद-तुमगांव सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार, मानिक ने उप मुख्यमंत्री से की शिकायत

महासमुंद-तुमगांव सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार, मानिक ने उप मुख्यमंत्री से की शिकायत

महासमुंद :  महासमुंद-तुमगांव सड़क निर्माण कार्य मे मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड (MDR) के निर्माण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और गुणवत्ता मानकों का घोर उल्लंघन होने का गंभीर आरोप लगाते हुए जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष मानिक साहू ने उपमुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री से लिखित शिकायत की है। एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे उप मुख्यमंत्री अरूण साव को लिखित शिकायत सौंप कर तत्काल जांच, निर्माण रोकने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मानिक साहू ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार जेडी कंट्रक्शन को सौंपे गए इस कार्य में भारतीय सड़क कांग्रेस 37-2018), MoRTH स्पेसिफिकेशंस और छत्तीसगढ़ लोक निर्माण के सभी निर्धारित मानकों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है। सड़क की विभिन्न परतों (सबग्रेड, GSB) में निर्धारित मोटाई (200-300 mm) से काफी कम काम किया जा रहा है।

प्रति किमी 1400-2100 क्यूबिक मीटर गिट्टी-मुरूम की जगह घटिया सामग्री और कटौती का सहारा लिया जा रहा है, जिससे यह सड़क 1-2 साल भी नहीं टिक पाएगी, जबकि सामान्य रूप से ऐसी सड़कें 10-12 साल चलनी चाहिए। पानी निकासी व्यवस्था भी फेल सड़क के बीच में लगाए जा रहे सीमेंट पाइप कल्वर्ट्स टूटे-फूटे और निम्न गुणवत्ता के हैं। इससे बारिश के मौसम में जलभराव और सड़क की शीघ्र क्षति तय है। साथ ही कॉम्पैक्शन, फील्ड डेंसिटी टेस्ट, CBR टेस्ट, मार्शल स्टेबिलिटी टेस्ट जैसी अनिवार्य जांचें बिल्कुल नहीं कराई जा रही हैं।मानिक साहू ने कहा, "यह सिर्फ तकनीकी खामी नहीं, बल्कि स्पष्ट भ्रष्टाचार है। ठेकेदार और कुछ लोक निर्माण अधिकारियों की मिलीभगत से जनता के करोड़ों रुपये की लूट हो रही है। किसानों की कृषि उपज परिवहन व्यवस्था और जिले की कनेक्टिविटी खतरे में है। जिला अध्यक्ष श्री साहू ने उप मुख्यमंत्री से मांगी की है कि निर्माण कार्य को तत्काल रोका जाए। NIT, IIT या किसी स्वतंत्र केंद्रीय संस्थान से कोर कटिंग और लैब टेस्टिंग कराई जाए।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

दोषी ठेकेदार JD Construction पर भारी पेनल्टी, ब्लैकलिस्टिंग और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत FIR दर्ज हो। दोषी PWD अधिकारियों पर भी विभागीय एवं आपराधिक कार्रवाई हो। BoQ, टेस्ट रिपोर्ट्स, भुगतान विवरण और प्रोग्रेस रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएं। जांच किसानों, शिकायतकर्ताओं की उपस्थिति में हो। मानिक साहू ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र निष्पक्ष कार्रवाई नहीं हुई तो वे उच्च न्यायालय, मीडिया और जनआंदोलन का सहारा लेंगे। जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष मानिक साहू ने कहा है कि यह सड़क महासमुंड जिले के हजारों किसानों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। घटिया निर्माण से उनकी रोजमर्रा की परेशानियां बढ़ेंगी। ऐसे मामलों में बार-बार जनता का पैसा बर्बाद होता है, जबकि सड़कें कुछ ही महीनों में उखड़ जाती हैं। उपमुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री से इस मामले में त्वरित हस्तक्षेप की अपेक्षा है।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments