नई दिल्ली : जिन घटनाओं ने पूरे देश के रोंगटे खड़े कर दिए थे, अब उसकी कहानी ओटीटी पर देखने को मिल रही है। यह सीरीज आपका दिल दहला देने के लिए काफी है। अगर आप इस हफ्ते कोई सीरीज देखने की सोच रहे हैं तो आप इसे अपनी वॉचलिस्ट में शामिल कर सकते हैं।यह सीरीज हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई है और इसे IMDb से 9.7 रेटिंग मिली है। सीरीज ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तहलका मचा दिया है।
ओटीटी पर रिलीज हुई नई डॉक्यु सीरीज
इस डॉक्यु सीरीज का नाम है हनीमून से हत्या (Honeymoon Se Hatya) जो महिलाओं द्वारा पतियों की हत्या पर आधारित सच्ची घटना पर आधारित है। सीरीज में उन हत्याओं को दिखाया गया जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं और इसने लोगों के दिल दहला दिए।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
पतियों की निर्मम हत्या पर आधारित है सीरीज
हनीमून से हत्या डॉक्यु सीरीज में जिन घटनाओं को दिखाया गया है, वो मेघालय सोनम रघुवंशी केस, भिवानी इन्फ्लुएंसर केस, मेरठ ब्लू ड्रम केस, मुंबई (नालासोपारा) टाइल केस और दिल्ली इलेक्ट्रिक शॉक केस शामिल हैं। लंबे समय से इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था जो आखिरकार अब रिलीज हो गई है।
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखें हनीमून से हत्या?
इस सीरीज में पतियों की हत्याओं के पीछे की सच्चाई और उसके पीछे की मानसिकता को दिखाया गया है। अजितेश शर्मा ने इस डॉक्युमेंट्री का निर्देशन किया है। यह 9 जनवरी 2026 से ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (Zee5) पर स्ट्रीम हो रही है। हाल ही में अनाउंस किया गया कि इस डॉक्यु सीरीज को IMDb से 10 में से 9.7 रेटिंग दी गई है।
सीरीज की रिलीज से पहले हनीमून से हत्या डॉक्यु सीरीज का ट्रेलर भी रिलीज किया गया था जिसमें दिखाया गया था कि इन घटनाओं को कैसे और क्यों अंजाम दिया गया था। साथ ही सवाल को सुलझाने की कोशिश की गई कि आखिर महिलाएं अपने पतियों के साथ ऐसा क्यों कर रही हैं।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments