सरगुजा : थाना क्षेत्र के ग्राम कोसगा चारपारा में एक महिला और उसके पति ने पड़ोसी युवक को जमकर पिटा जिसकी प्राथमिक दर्ज हुई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी विशेश्वर कुजूर पिता कालेश्वर कुजूर उम्र 42 वर्ष साकिन ग्राम कोसगा चारपारा ने 11 जनवरी दिन रविवार को थाना उपस्थित आकर अपने साथ हुये मारपीट का एफआईआर दर्ज कराया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
दरअसल 2 जनवरी को पड़ोस के सुनील मुंडा और उसके पत्नी का नाम अज्ञात निवासी कोसगा चारपारा ने पड़ोसी युवक को गाली गलौज करते हुए पति पत्नी ने जमकर पीटा ।आरोपी सुनील मुंडा ने कहा मेरे पत्नी पर सब्जी चुराने का झूठा इल्ज़ाम लगाते हो। प्रार्थी के रिपोर्ट पर लखनपुर पुलिस ने धारा 296 ख351(3),115 (2) 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया है।

Comments