मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में गन्ना अब धीरे-धीरे किसानों की आमदनी बढ़ाने वाली फसल बनता जा रहा है. नर्मदा पट्टी क्षेत्र में कई किसान गन्ना की खेती कर रहे हैं और उन्हें दूसरी फसलों की तुलना में बेहतर दाम मिल रहे हैं. अभी बसंत कालीन गन्ना बुवाई का सही समय चल रहा है, ऐसे में किसान अगर समय पर खेत तैयार कर लें और अच्छी किस्म का चुनाव करें, तो फायदा तय माना जा रहा है.कृषि वैज्ञानिकों की मानें तो गन्ना ऐसी फसल है, जिसकी बाजार में सालभर मांग बनी रहती है. गुड़, चीनी और अन्य उद्योगों में इसकी खपत ज्यादा है. खरगोन जिले में शुगर मिल होने के कारण किसानों को गन्ना बेचने में ज्यादा परेशानी नहीं होती. यही वजह है कि अब किसान गेहूं और चना के साथ-साथ गन्ना की खेती पर भी ध्यान देने लगे हैं.
बसंत कालीन गन्ना क्यों बेहतर?
खरगोन के कृषि वैज्ञानिक डॉ. राजीव सिंह बताते हैं, गन्ना की बुवाई साल में दो बार होती है. पहली शरद काल में और दूसरी बसंत काल में. बसंत काल में मौसम गन्ना के लिए अनुकूल रहता है, जिससे अंकुरण अच्छा होता है. इस समय बोया गया गन्ना सही देखभाल मिलने पर अच्छा उत्पादन देता है. किसानों को इससे एक साल में अच्छी आमदनी मिल सकती है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
कौन-सी किस्म लगाएं किसान
जिले के लिए मध्यम और देर से पकने वाली किस्में ज्यादा उपयुक्त मानी जाती हैं. COJ 94141, COJ 86600 और COJ 862081 जैसी किस्मों से किसानों को अच्छा उत्पादन मिलता है. ये किस्में प्रति एकड़ 400 से 600 क्विंटल तक उपज देने की क्षमता रखती हैं. साथ ही बाजार में इनकी मांग भी अच्छी रहती है, जिससे दाम भी ठीक मिल जाता है.
खेत की तैयारी पर दें ध्यान
गन्ना की फसल तभी अच्छी होती है, जब खेत की तैयारी सही तरीके से की जाए. बुवाई से पहले खेत की गहरी जुताई करना जरूरी है. इसके बाद दो से तीन बार कल्टीवेटर चलाकर मिट्टी को भुरभुरी बना लें. अगर खेत समतल रहेगा, तो सिंचाई में भी आसानी होगी और गन्ने की जड़ें अच्छे से फैलेंगी. वहीं, गन्ना की खेती में बीज का चयन बहुत अहम होता है. जिस गन्ने में बीमारी के लक्षण हों या जिस पर लाल धब्बे दिखाई दें, उसे बीज के लिए न लें. 9 से 10 महीने पुराना, स्वस्थ और मोटा गन्ना बीज के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. इससे अंकुरण अच्छा होता है और पौधे मजबूत बनते हैं.
सही देखभाल से बढ़ेगी आमदनी
बुवाई के बाद समय पर सिंचाई, निराई-गुड़ाई और खाद का संतुलित उपयोग जरूरी है. अगर किसान कृषि वैज्ञानिकों की सलाह के अनुसार गन्ना की खेती करते हैं, तो बसंत कालीन गन्ना उनके लिए अच्छी कमाई का साधन बन सकता है. सही किस्म और सही तरीके से खेती कर किसान एक साल में 600 क्विंटल तक उत्पादन लेकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

Comments