IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम ने जीत से ODI सीरीज का किया आगाज,न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम ने जीत से ODI सीरीज का किया आगाज,न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया

भारतीय क्रिकेट टीम ने नए साल यानी साल 2026 में जीत से अपने अभियान का आगाज किया है। टीम इंडिया ने वडोदरा के BCA में खेले गए पहले ODI मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 3 मैचों की ODI सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली इस जीत के हीरो रहे, जिन्होंने शानदार 93 रनों की पारी खेली। उन्होंने 91 गेंदों का सामना किया और 8 चौके और 1 छक्का जड़ा। विराट कोहली के अलावा कप्तान शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतक लगाया जबकि श्रेयस अय्यर अर्धशतक जड़ने से चूक गए। अय्यर ने 49 रनों की पारी खेली। 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

टीम इंडिया को मिला 301 रनों का टारगेट

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को सलामी बल्लेबाज डेवान कॉन्वे और हेनरी निकोल्स ने अच्छा स्टार्ट दिया। दोनों ने शानदार अर्धशतक जड़े। इस सलामी जोड़ी के बीच शानदार   शतकीय साझेदारी हुई। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी की। कॉन्वे ने 56 और हेनरी ने 62 रनों की पारी खेली। इसके बाद डेरिल मिचेल ने 84 रनों की पारी खेली। इस तरह न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 300 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल रही। भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट झटके जबकि स्पिनर कुलदीप यादव को एक सफलता मिली।

हर्षित राणा ने खेली अहम पारी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला 49वें ओवर तक गया। एक समय टीम इंडिया की जीत आसान नजर आ रही थी और लग रहा था कि कोहली शतक जड़ते हुए टीम को जीत दिलाकर ही दम लेंगे, लेकिन फिर काइल जैमीसन ने कोहली को 40वें ओवर की पहली गेंद पर आउट करते हुए भारत को बड़ा झटका दे दिया। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर रवींद्र जडेजा सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद श्रेयस अय्यर भी 42वें ओवर में चलते बने और टीम इंडिया मुश्किल में आ गई। अय्यर के पवेलियन लौटने के बाद तेज गेंदबाज हर्षित राणा की मैदान पर एंट्री हुई। राणा ने बल्ले से छोटी मगर अहम 29 रनों की पारी खेली। इसके बाद केएल राहुल ने वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर 49वें ओवर की आखिरी गेंद छक्का जड़कर टीम इंडिया को 4 विकेट से जीत दिला दी। केएल 29 रन बनाकर नाबाद लौटे।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments