जनवरी 2026 में हुंडई कारों पर बंपर छूट,यहां देखें डिस्काउंट ऑफर

जनवरी 2026 में हुंडई कारों पर बंपर छूट,यहां देखें डिस्काउंट ऑफर

नई दिल्‍ली :  जनवरी 2026 में Hyundai India ने अपनी लगभग पूरी पैसेंजर व्हीकल रेंज पर आकर्षक कंज्यूमर डिस्काउंट ऑफर किए हैं। इन ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस और चुनिंदा कॉरपोरेट व सरकारी ऑफर शामिल हैं। डिस्काउंट की रकम मॉडल, वेरिएंट, फ्यूल टाइप और शहर के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। इस ऑफर लिस्ट में Exter, Hyundai i20, Grand i10 Nios, Verna, Alcazar और Creta शामिल है। आइए विस्तार में जानते हैं कि हुंडई के किस कार पर कितनी छूट दी जा रही है?

Hyundai Cars पर डिस्काउंट ऑफर

Hyundai मॉडल वेरिएंट / पावरट्रेन अधिकतम डिस्काउंट
Hyundai Exter SX (SX Smart को छोड़कर) ₹ 98,000 तक
  SX(O) ₹ 90,000 तक
  S वेरिएंट ₹ 83,000 तक
  CNG वेरिएंट ₹ 63,000 तक
Hyundai i20 पेट्रोल मैनुअल (चुनिंदा वेरिएंट) ₹ 95,000 तक
  i20 N Line ₹ 87,000 तक
Hyundai Grand i10 Nios पेट्रोल मैनुअल ₹ 89,000 तक
  CNG वेरिएंट ₹ 80,000 तक
  AMT वेरिएंट ₹ 79,000 तक
  Era (बेस वेरिएंट) ₹ 67,500 तक
Hyundai Verna टर्बो पेट्रोल ₹ 70,000 तक
  नॉन-टर्बो पेट्रोल ₹ 70,000 तक
Hyundai Alcazar पेट्रोल / डीजल  ₹ 65,000 तक
Hyundai Venue (पुराना) MY2025 स्टॉक ₹ 60,000 तक
Hyundai Venue (नया) नए वेरिएंट ₹ 25,000 तक
Hyundai Aura CNG वेरिएंट ₹ 58,000 तक
  पेट्रोल वेरिएंट ₹ 38,000 तक
Hyundai Creta पेट्रोल / N Line ₹ 40,000 तक
  डीजल ₹ 30,000 तक

Hyundai Exter पर डिस्काउंट

Hyundai की सबसे छोटी SUV Exter पर 98,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। Exter की एक्स-शोरूम कीमत 5.64 लाख रुपये से 9.38 लाख रुपये के बीच है।

Hyundai i20 पर डिस्काउंट

Hyundai i20 पर इस महीने 95,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें सबसे ज्यादा फायदा चुनिंदा पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट्स पर है। i20 N Line पर 87,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। i20 की एक्स-शोरूम कीमत 6.87 लाख रुपये से 11.53 लाख रुपये है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

Hyundai Grand i10 Nios पर डिस्काउंट

Grand i10 Nios पर 89,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.66 लाख रुपये से लेकर 7.92 लाख रुपये है। यह Maruti Swift और Tata Tiago को चुनौती देती है।

Hyundai Verna पर डिस्काउंट

Hyundai Verna के टर्बो पेट्रोल और नॉन-टर्बो पेट्रोल दोनों वेरिएंट्स पर 70,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसकी कीमत 10.79 लाख रुपये से 17.13 लाख रुपये है। यह Honda City, Skoda Slavia और Volkswagen Virtus को टक्कर देती है।

Hyundai Alcazar पर डिस्काउंट

Alcazar पर कुल 65,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस दिया जा रहा है। इस तीन-रो SUV की कीमत 14.50 लाख रुपये से 21.06 लाख रुपये है। यह Tata Safari, MG Hector और Mahindra XUV700 से मुकाबला करती है।

Hyundai Venue पर डिस्काउंट

पुरानी Venue (MY2025 स्टॉक) पर 60,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। नई Venue पर 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख रुपये से 15.51 लाख रुपये है। यह Maruti Brezza, Tata Nexon, Skoda Kylaq और Kia Sonet से मुकाबला करती है।

Hyundai Aura पर डिस्काउंट

Aura पर 58,000 रुपये का डिस्टाउंट दिया जा रहा है। यह ऑफर इसके CNG वेरिएंट पर दिया जा रहा है। Aura की कीमत 6 लाख रुपये से 8.54 लाख रुपये तक है। यह Maruti Dzire और Honda Amaze को टक्कर देती है।

Hyundai Creta पर डिस्काउंट

Creta पर जनवरी 2026 में 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। पेट्रोल और N Line वेरिएंट पर 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। Creta की कीमत 10.79 लाख रुपये से 20.05 लाख रुपये के बीच है। इसका मुकाबला Maruti Grand Vitara, Kia Seltos, Toyota Urban Cruiser Hyryder, Honda Elevate, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun और नई Tata Sierra से है।

डिस्क्लेमर: डिस्काउंट शहर, डीलर और स्टॉक उपलब्धता के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं। सही ऑफर जानने के लिए अपने नजदीकी डीलर से संपर्क जरूर करें।

 







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments