नई दिल्ली : पाकिस्तान के सिंध प्रांत के बदीन में मामूली विवाद में एक हिंदू युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना को लेकर पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। प्रदर्शनकारियों ने बदीन-हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग और बदीन-थार कोल रोड पर धरना दिया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
पाकिस्तान के समाचार आउटलेट 'द नेशन' की रिपोर्ट के अनुसार, हिंदू युवक कैलाश कोल्ही की हत्या एक प्रभावशाली जमींदार सरफराज निजामानी ने अपनी जमीन पर झोपड़ी के निर्माण को लेकर की थी।
कौन हैं कैलाश कोल्ही?
कोल्ही, सरफराज निजामानी के खेत में मजदूरी करता था। उसने अपने परिवार के रहने के लिए खेत में एक कच्ची और अस्थायी झोपड़ी (झुग्गी) बना रखी थी। जिसको लेकर निजामानी नाराज था, इसी बात को लेकर विवाद हुआ और उसने गोली मारकर हत्या कर दी।

Comments