रविवार को न्यूजीलैंड के साथ खेले गए पहले वनडे मैच में चेज मास्टर विराट कोहली ने एक बार फिर दम दिखाया. उन्होंने 93 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया.इस शानदार पारी के लिए विराट को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया, जो उनके वनडे करियर का 45वां है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन क्रिकेटर्स के बारे में बताते हैं, जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल में सबसे अधिक बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता है.
रिकी पोंटिंग
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द अवॉर्ड जीतने वाले क्रिकेटर्स की लिस्ट में पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग का नाम है. पोंटिंग ने 1995 से 2012 के बीच 375 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 32 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते.
जैक कैलिस
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर क्रिकेटर जैक कैलिस का नाम आता है. कैलिस ने 1996 से 2014 तक वनडे क्रिकेट में 328 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 32 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
विराट कोहली
इस लिस्ट में तीसरा नाम विराट कोहली का आता है. विराट ने 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था तब से अब तक उन्होंने 309 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 45 बार प्लेयर ऑफ द अवॉर्ड को अपने नाम किया है.
सनथ जयसूर्या
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सनथ जयसूर्या का आता है. जयसूर्या ने 1989 से 2011 तक 445 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 48 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड को जीता.
सचिन तेंदुलकर
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड भारतीय दिग्गज मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है. सचिन ने 1989 से 2012 तक क्रिकेट खेला. इस दौरान उन्होंने 463 मैच खेले, जिसमें 62 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते.

Comments