स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती : एनएसएस के 330 स्वयंसेवकों ने माँ दंतेश्वरी प्रांगण से फूंका सामाजिक परिवर्तन का शंखनाद

स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती : एनएसएस के 330 स्वयंसेवकों ने माँ दंतेश्वरी प्रांगण से फूंका सामाजिक परिवर्तन का शंखनाद

जगदलपुर, 12 जनवरी 2026 : शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय एवं समस्त बस्तर जिला राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार, 10 जनवरी 2026 को स्वामी विवेकानंद जी की 164वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में एक भव्य 'युवा दिवस मेगा कार्यक्रम' का आयोजन किया गया। माँ दंतेश्वरी मंदिर के पावन प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता, नशा मुक्ति और साइबर अपराध के प्रति जन-जागरूकता फैलाना रहा। कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि पार्षद श्री संजय विश्वकर्मा, थाना प्रभारी श्री गौरव सिंह एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ. संजीवन कुमार द्वारा माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक 'लक्ष्य गीत' का गान किया, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति और सेवा भावना से ओतप्रोत हो गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

​कार्यक्रम की अगली कड़ी में सेवा भावना का अनूठा उदाहरण पेश करते हुए लगभग 330 स्वयंसेवकों ने मंदिर परिसर और ऐतिहासिक राजमहल परिसर के आसपास सघन सफाई अभियान चलाया। हाथों में स्लोगन बोर्ड और नारों के साथ स्वयंसेवकों ने रैली निकालकर शहरवासियों को स्वच्छता और नशे की लत से दूर रहने का संदेश दिया। इस दौरान जन-जागरूकता को और प्रभावशाली बनाने के लिए शासकीय दंतेश्वरी कन्या महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा दो महत्वपूर्ण विषयों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए। पूजा सेठिया, हेतल सलाम और उनकी टीम ने साइबर सुरक्षा पर केंद्रित नाटक के माध्यम से डिजिटल ठगी के खतरों को उजागर किया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा और मुख्य अतिथि द्वारा उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। वहीं, रामबती कश्यप और सुमित्रा बघेल की टीम ने नशा मुक्ति पर आधारित मार्मिक नाटक प्रस्तुत कर युवाओं को व्यसनों से दूर रहने की प्रेरणा दी।

मंच को संबोधित करते हुए प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचारों को केवल पढ़ना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि एकाग्रता, ध्यान और निरंतर कर्म को अपने आचरण व चरित्र में उतारना अनिवार्य है। पुलिस निरीक्षक श्री गौरव सिंह ने आज के दौर की सबसे बड़ी चुनौती 'साइबर अपराध' पर तकनीकी प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं को विशेष रूप से डॉट एपीके एप्लिकेशन के खतरों से आगाह करते हुए बताया कि कैसे ये संदिग्ध लिंक बैंक खातों को खाली कर सकते हैं। पार्षद श्री संजय विश्वकर्मा ने युवाओं से अपील की कि वे न केवल स्वयं नशे से दूर रहें, बल्कि पूरे राष्ट्र को नशा मुक्त बनाने का प्रयास करें। डॉ. संजीवन कुमार ने स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य केवल एक परिसर को स्वच्छ करना नहीं, बल्कि पूरे देश को गंदगी मुक्त बनाना होना चाहिए।

कार्यक्रम का सफल एवं सुचारू संचालन जिला संगठक सुश्री मौसमी विश्वास एवं कार्यक्रम अधिकारी भुनेश्वरलाल साहू द्वारा किया गया। आयोजन की पूर्णता में डॉ. भुवनेश्वर लाल साहू, श्रीमती डोरी सोना, सुश्री मनीषा टाइगर, श्री मासूराम मांडवी, श्री परमानंद ठाकुर, श्री प्रमोद कुमार मरावी, श्री चंद्रकांत देशमुख, श्रीमती रीना इजाक, श्रीमती लक्ष्मी मिश्रा, डॉ. प्रिंसी दुग्गा, श्री राहुल सिंह ठाकुर और श्री हीरेंद्र प्रसाद तिवारी जैसे विभिन्न विद्यालयों व महाविद्यालयों के कार्यक्रम अधिकारियों का विशेष योगदान रहा। साथ ही, छत्तीसगढ़ मीडिया संगठन महासंघ के भुवनेश्वर कश्यप और पूर्व कार्यक्रम अधिकारी श्री मोहम्मद अकबर खान के सक्रिय सहयोग ने इस कार्य योजना को सफलता के शिखर तक पहुँचाया। अंत में सुश्री मौसमी विश्वास ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्र निर्माण का संकल्प दोहराया।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments