नई दिल्ली : भारतीय दिग्गज बल्लेबाजों विराट कोहली और रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन ने सम्मानित किया. कोटांबी स्टेडियम में खेला गया यह मुकाबला पुरुषों का पहला वनडे था.दोनों खिलाड़ियों को मिड-इनिंग्स ब्रेक के दौरान सम्मानित किया गया. सम्मानित करने का तरीका इतना अनोखा था कि खुद रोहित शर्मा और विराट कोहली अपनी हंसी नहीं रोक पाए. इस पल का यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह छोटा सा समारोह क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया, क्योंकि इसे बड़े ही अनोखे अंदाज में आयोजित किया गया था. आईसीसी अध्यक्ष जय शाह और बीसीसीआई प्रमुख मिथुन मन्हास की मौजूदगी में बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन ने एक टेलीफोन बूथ जैसे बॉक्स की व्यवस्था की थी, जिस पर रोहित और विराट की फोटो लगी थीं. मिड-इनिंग्स ब्रेक के दौरान जब उनके नाम लिए गए तो बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट प्रणव अमीन ने उस बॉक्स का दरवाजा खोला और दोनों दिग्गज उसमें से बाहर आए. रोहित और कोहली ने बाहर निकलने के बाद बॉक्स पर लगे अपने फोटो पर अपना ऑटोग्राफ भी दिया. इस दौरान दोनों दिग्गजों को हंसते हुए देखा गया. कई बार सम्मानित हो चुके रोहित और कोहली की हंसी बयां कर रही थी कि यह सम्मान कुछ अनोखा ही था.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
BCCI ने शेयर किए फोटो
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने एक्स अकाउंट पर इस सम्मान के कुछ फोटोज शेयर किए हैं. फैंस भी इस समारोह के फोटोज वीडियो देखकर हंस-हंसकर लोटपोट हो गए.
रोहित शर्मा और विराट कोहली को सम्मान क्यों दिया गया?
दरअसल, भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे मैच कोटांबी स्टेडियम में खेला गया, जो यहां होने वाला पहला पुरुषों का 50 ओवर का मैच था. अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने के लिए करीब 35000 फैंस स्टेडियम पहुंचे थे. रोहित और विराट अपने करियर के आखिरी दौर में हैं, इसलिए शहर में पहुंचते ही उनका जोरदार स्वागत किया गया. कोटांबी जैसे केंद्रों को वनडे मैच की मेजबानी करने के बहुत कम मौके मिलते हैं. इसलिए आयोजकों ने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए उन दिग्गज खिलाड़ियों को सम्मान देना चाहा, जिन्होंने पिछले 15 सालों में वनडे बल्लेबाजी को नई पहचान दी है.

Comments