दंतेवाड़ा किरंदुल, 12 जनवरी 2026: स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाने की कड़ी में सोमवार दोपहर 12 बजे ग्राम पंचायत कोडेनार में हर्षोल्लास के साथ एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। इस अवसर पर सरपंच मीना मंडावी ने स्वामी जी के जीवन दर्शन और विचारों की सरल व्याख्या करते हुए सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों एवं उच्च विचारों पर यदि हम अमल करें तो हमारा व्यक्तित्व न केवल सरल और मजबूत बनेगा, बल्कि समाज में भाईचारा बढ़ेगा तथा देश अधिक समृद्ध एवं एकजुट होगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
मौके पर किरंदुल नगरपालिका अध्यक्ष रूबी शैलेंद्र सिंह, उपसरपंच तपन दास, के. ए. पापाचन, आर. सी. नाहक, राजेंद्र सक्सेना सहित अन्य पंचगण, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Comments