नई दिल्ली : भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग को देखते हुए कई विदेशी निर्माता भी भारत में अपने उत्पादों को पेश और लॉन्च कर रही हैं। विनफास्ट की ओर से भी भारत में कुछ समय पहले 2025 में दो इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया गया है। Vinfast VF6 और VF7 के लॉन्च के कुछ महीनों के बाद ही इनकी कीमत में बढ़ोतरी कर दी गई है। निर्माता की ओर से इनकी कीमत में कितनी बढ़ोतरी की है। किस वेरिएंट की अब क्या कीमत रखी गई है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं।
महंगी हो गई Vinfast की दोनों एसयूवी
विनफास्ट की ओर से भारतीय बाजार में 2025 में ही दो एसयूवी के तौर पर Vinfast VF6 और VF7 को लॉन्च किया गया था। निर्माता की ओर से नए साल में इन दोनों की कीमत को बढ़ा दिया गया है।
कितनी महंगी हुई एसयूवी
जानकारी के मुताबिक इन दोनों ही एसयूवी की कीमत में अधिकतम 1.30 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोतरी VF7 की कीमत में हुई है। वहीं VF6 की कीमत में 90 हजार रुपये तक बढ़ाए गए हैं।
VF6 के किस वेरिएंट की कीमत में कितनी बढ़ोतरी
रिपोर्ट्स के मुताबिक विनफास्ट की ओर से वीएफ6 के बेस वेरिएंट अर्थ की कीमत में 80 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही विंड और विंड इंफिनिटी की कीमत में 90 हजार रुपये तक बढ़ाए गए हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
VF7 के किस वेरिएंट की कीमत में कितनी बढ़ोतरी
जानकारी के मुताबिक निर्माता की ओर से वीएफ 7 की कीमत में भी 1.30 लाख रुपये तक बढ़ाए गए हैं। इसके बेस वेरिएंट अर्थ की कीमत में एक लाख रुपये बढ़ाए गए हैं। इसके विंड वेरिएंट की कीमत में 1.2 लाख रुपये बढ़े हैं। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के टॉप वेरिएंट स्काई की कीमत में 1.30 लाख रुपये बढ़ाए गए हैं।
क्या है नई कीमत
बढ़ोतरी के बाद अब Vinfast VF6 की नई कीमत 17.29 लाख रुपये से शुुरू होती है। वहीं VF7 की एक्स शोरूम कीमत 21.89 लाख रुपये से शुरू हो रही है। इन कीमतों से पहले लॉन्च के समय इंट्रोडक्ट्री कीमत पर कारों को उपलब्ध करवाया जा रहा था, लेकिन अब इंट्रोडक्ट्री कीमत पर कारों को ऑफर नहीं किया जा रहा। जिस कारण इनकी कीमत में बढ़ोतरी की गई है।

Comments