राजनांदगांव 12 जनवरी 2026 : कलेक्टर जितेन्द्र यादव के निर्देशानुसार जिले में अवैध प्लाटिंग एवं शासकीय भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में एसडीएम राजनांदगांव गौतम पाटिल के मार्गदर्शन में राजस्व विभाग एवं नगर पालिक निगम राजनांदगांव की संयुक्त टीम द्वारा नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में कार्रवाई की गई।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर बजरंगपुर नवागांव क्षेत्र में अवैध रूप से की जा रही प्लाटिंग तथा शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए जेसीबी मशीन से नाली और सड़क को तोड़ा गया। जिसमें खसरा नंबर 213/112 रकबा 0.009 हेक्टेयर, खसरा नंबर 213/113 रकबा 0.030 हेक्टेयर, खसरा नंबर 213/114 रकबा 0.029 हेक्टेयर, खसरा नंबर 213/115 रकबा 0.047 हेक्टेयर, खसरा नंबर 213/116 रकबा 0.034 हेक्टेयर, खसरा नंबर 213/117 रकबा 0.0086 हेक्टेयर, खसरा नंबर 213/118 रकबा 0.0092 हेक्टेयर एवं खसरा नंबर 213/119 रकबा 0.0256 हेक्टेयर में अवैध प्लाटिंग तथा शासकीय भूमि खसरा नंबर 213/1/ख/1 रकबा 0.127 एवं खसरा नंबर 213/107 रकबा 0.142 हेक्टेयर में मोरजध्वज देवांगन द्वारा नाली और सड़क निर्माण कर अतिक्रमण करते हुए कॉलोनी निर्माण किया जा रहा था। जिला प्रशासन की टीम मौके में पहुंचकर नाली और सड़क को जेसीबी मशीन से तोडफ़ोड़ किया गया। इस दौरान अवैध प्लाटिंग एवं अतिक्रमण करने वालों को भविष्य में शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण या अवैध निर्माण नहीं करने की हिदायत दी गई। जिले में अवैध प्लाटिंग करने वालों और शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही किया जा रहा है।

Comments