ग्राम पंचायत भिलौरी में ₹50 लाख से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन संपन्न

ग्राम पंचायत भिलौरी में ₹50 लाख से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन संपन्न

बेमेतरा  टेकेश्वर दुबे विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भिलौरी में ग्राम पंचायत के तत्वावधान में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बेमेतरा विधायक  दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर ग्रामवासियों द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय मानस गान प्रतियोगिता में भी विधायक  साहू की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रतियोगिता के दौरान सिताराम बालिका मानस परिवार, भोथली द्वारा मनमोहक एवं भावपूर्ण मानस गान की शानदार प्रस्तुति दी गई, जिसे उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा।कार्यक्रम के दौरान विधायक दीपेश साहू ने लगभग ₹50 लाख से अधिक की लागत से निर्मित एवं प्रस्तावित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया।

जिसमे प्रमुख कार्यों में—₹10 लाख की लागत से निर्मित सांस्कृतिक मंच का लोकार्पण, ₹10 लाख की लागत से प्रस्तावित नए सीसी रोड का भूमि पूजन,₹10 लाख की लागत से बाजार चौक में सीमेंटीकरण कार्य का लोकार्पण, ₹5.20 लाख की लागत से दो सीसी रोड निर्माण भूमिपुजन,  कांजी हाउस के पास के पास बोर खनन का भूमिपुजन,खुमान साहू के घर के पास बोर खनन का भूमि पूजन,शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के सामने ₹6 लाख की लागत से स्ट्रीट लाइट निर्माण,बाजार चौक में ₹6 लाख की लागत से स्ट्रीट लाइट स्थापना, का भूमि पूजन शामिल रहा l

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

इस अवसर पर विधायक दीपेश साहू ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि “भिलौरी ग्राम पंचायत के विकास को लेकर किसी भी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। गांव का समग्र विकास हमारी प्राथमिकता है। आज जो कार्य प्रारंभ हो रहे हैं, वे आने वाले समय में गांव की पहचान बनेंगे।” उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार तथा मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मूल मंत्र के साथ कार्य कर रही है। गांव, शहर, मोहल्ला और वार्ड—हर क्षेत्र में चौमुखी विकास सुनिश्चित किया जा रहा है।विधायक श्री साहू ने आगे कहा कि “किसान, महिलाएं, युवा और बेरोजगार—सभी वर्गों के कल्याण हेतु सरकार निरंतर नई योजनाएं ला रही है, ताकि अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचे। भिलौरी ग्राम पंचायत के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।” कार्यक्रम के अंत में उन्होंने ग्राम पंचायत भिलौरी के समग्र और सतत विकास हेतु हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

कार्यक्रम में सरपंच तेजकुमारी साहू, जनपद सदस्य दिनेश्वरी साहू, भक्तु राम साहू, अजय साहू, केहर साहू, डॉ. अनुज साहू, गौकरण साहू, संतराम साहू, छमन साहू, रामकुमार साहू, परमेश्वर निषाद, अलख पाटिल, जनक साहू, तुलेश्वर साहू सहित जनप्रतिनिधिगण, ग्राम पंचायत पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments