बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : रेवेंद्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, ढोलिया, बेमेतरा में स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. संदीप भंडारकर ने की। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में स्वामी विवेकानंद के विचारों का प्रसार कर उन्हें आत्मनिर्भर, चरित्रवान एवं राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करना रहा। इस अवसर पर डॉ. संदीप भंडारकर ने छात्र–छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपनाते हुए आत्मविश्वास, चरित्र निर्माण तथा मानवता की सेवा पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि समग्र शिक्षा केवल विषयगत ज्ञान तक सीमित नहीं होती, बल्कि मनुष्य के शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक एवं आध्यात्मिक विकास को भी समाहित करती है। स्वामी विवेकानंद के प्रेरक विचारों को स्मरण करते हुए उन्होंने कहा कि “उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्त होने तक मत रुको” की भावना को आत्मसात कर आज का युवा न केवल व्यक्तिगत सफलता प्राप्त कर सकता है, बल्कि देश का नाम भी रोशन कर सकता है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
कार्यक्रम के दौरान छात्र–छात्राओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। विद्यार्थियों ने गीत, कविता एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन, राष्ट्रप्रेम और युवा शक्ति की भूमिका पर प्रकाश डाला, जिससे कार्यक्रम का वातावरण प्रेरणादायी बन गया। इस आयोजन में कृषि महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. यू. के. ध्रुव, डॉ. टी. डी. साहू, डॉ. असित कुमार, कुंती बंजारे, डॉ. भारती बघेल, डॉ. हेमलता निराला, डॉ. प्रीती पैंकरा, डॉ. साक्षी बजाज, श्रीमती प्रतिभा सिंह, डॉ. सरिता शर्मा, डॉ. महानंद साहू, डॉ. रामेश्वर पटले, श्री संजीव गुर्जर सहित समस्त कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में छात्र–छात्राएं उपस्थित रहे।

Comments