छुरिया : छुरिया विकासखण्ड़ के नेशनल हाईवे स्थित ग्राम सड़क चिरचारी में सोमवार को सर्व आदिवासी समाज ने चक्का जाम किया और आरोपी को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार करने की मांग की।कुछ दिन पूर्व सड़क चिरचारी निवासी मनीष जैन द्वारा अपने मोबाईल से अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म (फेसबुक) पर भारतीय संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की प्रेरक विचार, एसटी, एससी, ओबीसी समाज को संविधान से मिले मूल हक आरक्षण पर अभद्र टिपण्णी कर संप्रादायिक हिंसा तथा सामजिक शांति को भंग करने का आरोप है, मनीष जैन के द्वारा आरक्षण पर किए गए अभद्र फेसबुक पोस्ट के बाद से पुरे छ.ग. सहित एमपी महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेश के एसटी, एससी, ओबीसी समाज काफी ने दुखी आक्रोशित होकर आज 12 जनवरी को दोपहर 3 बजे दिन में नेशनल हाईवे में चक्का जाम किया जिससे 1 घंटा यातायात बाधित रहा इसके बावजूद पुलिस लगभग 1 घंटा विलम्ब से चक्का जाम स्थल पर पहुंची।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
यह बताना लाजमी होगा कि मनीष जैन के विरुद्ध बीएनएस की धारा 196 (1) व सूचना प्रौद्धोगिकी अधिनियम 67 के तहत अपराध दर्ज हुआ है जिसके बाद से आरोपी मनीष जैन फरार है जैसा कि एसडीओपी डोंगरगढ़ ने बताया कि मनीष जैन भिलाई के एक निजी अस्पताल आरोग्यम में अपनी किड़नी के ईलाज के लिये भर्ती हो गया है मानवता के नाते इस हालत में उसे गिरफ्तार करना उचित नहीं होगा इसलिये क्योंकि उसके डाक्टर ने बताया है कि उसकी किड़नी का डायलासिस होना है। डायलासिस हो जाने के तुरंत बाद डाक्टर की सूचना मिलते ही मनीष जैन को तत्काल गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के पास पेश किया जायेगा।एसडीओपी डोंगरगढ़ के आश्वासन के बाद आदिवासी समाज के लोगों ने चक्का जाम को बंद करते हुये बाधित आवागमन को खोल दिया तथा समाज प्रमुखों द्वारा की गई मांग को देखते हुये बताया कि मनीष जैन की गिरफ्तारी की प्रेस विज्ञप्ति भी जारी करने की बात कही।

Comments