एमसीबी : चिरमिरी के कोरिया कॉलरी क्षेत्र को आज एक बड़ी स्वास्थ्य सौगात मिली है। वर्षों से डॉक्टर और अस्पताल की कमी से जूझ रहे नगरवासियों का इंतज़ार अब खत्म होने जा रहा है। इलाज के लिए 10 से 15 किलोमीटर दूर बड़े बाजार या फिर 25 किलोमीटर दूर बैकुंठपुर जाना मजबूरी बन चुका था लेकिन अब कोरिया कॉलरी में ही स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। मनेन्द्रगढ़ के विधायक एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के प्रयासों से एसईसीएल के बंद पड़े पुराने अस्पताल में समुदाय स्वास्थ्य केंद्र खोलने की स्वीकृति मिल गई है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
एमसीबी जिला अंतर्गत चिरमिरी के कोरिया कॉलरी क्षेत्र में एसईसीएल द्वारा संचालित अस्पताल कई वर्षों से बंद पड़ा था। अस्पताल बंद होने के कारण स्थानीय रहवासियों को इलाज के लिए दूर-दराज़ के क्षेत्रों का रुख करना पड़ता था, जिससे समय और पैसे दोनों की परेशानी हो रही थी।क्षेत्रवासियों की लगातार मांग और जरूरत को देखते हुए स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मुख्यमंत्री से इस मामले में विशेष पहल की। मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद यह निर्णय लिया गया कि जब तक कोरिया कॉलरी में नया स्वास्थ्य केंद्र भवन नहीं बन जाता, तब तक एसईसीएल के पुराने बंद अस्पताल भवन में पूर्ण रूप से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में संचालित किया जाएगा।इसके लिए आवश्यक पदों की स्वीकृति भी मिल चुकी है और स्वास्थ्य केंद्र के शीघ्र संचालन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
कोरिया कॉलरी में लंबे समय से मांग थी कि एसईसीएल का जो स्वास्थ्य केंद्र बंद हो चुका है, उसकी वजह से लोगों को बड़े बाजार या बैकुंठपुर जाना पड़ता था, जिससे काफी परेशानी होती थी। मुख्यमंत्री जी ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए कोरिया कॉलरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को स्वीकृति दी है। इसके लिए पद सृजित किए जा चुके हैं। जब तक नया भवन नहीं बनता, तब तक एसईसीएल के पुराने अस्पताल भवन में स्वास्थ्य केंद्र को संचालित किया जाएगा जिसे हमने हायर कर लिया है उसकी मरम्मत के लिए जिला खनिज न्यास से 15 लाख रुपये की स्वीकृति हेतु कलेक्टर एमसीबी को पत्र भेजा गया है। उम्मीद है कि दो से तीन महीने के भीतर यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूरी तरह से शुरू हो जाएगा।

Comments