जब तक भारत में एक भी दुखी रहेगा, तब तक मुझे मुक्ति नहीं चाहिए” — स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान

जब तक भारत में एक भी दुखी रहेगा, तब तक मुझे मुक्ति नहीं चाहिए” — स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान

चिरमिरी (एमसीबी) : कोरिया कॉलरी, चिरमिरी में स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह श्रद्धा, उत्साह और प्रेरणादायी वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री व स्थानीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह में स्वामी विवेकानंद के विचार — “मुझे केवल मुक्ति चाहिए, ऐसा विचार करना भी स्वार्थ है, जब तक भारत में एक भी दुखी रहेगा, तब तक मुझे मुक्ति नहीं चाहिए” — को केंद्र में रखकर समाज सेवा, मानव कल्याण और राष्ट्र निर्माण पर विस्तृत चर्चा की गई। स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन और दर्शन आज के युवाओं के लिए मार्गदर्शक है। उन्होंने कहा कि विवेकानंद जी ने आत्मकल्याण से पहले समाज और राष्ट्र के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का संदेश दिया। आज आवश्यकता है कि युवा उनके विचारों को आत्मसात कर शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक समरसता और राष्ट्र सेवा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाएं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

अपने दौरे के दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने कोरिया कॉलरी स्थित एसईसीएल के जर्जर अस्पताल भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने उक्त जर्जर अस्पताल भवन को हायर कर लिया है तथा उसके मेंटेनेंस हेतु जिला खनिज न्यास (डीएमएफ) से 15 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। जल्द ही यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रारंभ किया जाएगा, जिससे कोरिया कॉलरी वासियों को उपचार के लिए चिरमिरी एवं बैकुंठपुर जिला अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा, जो यहां से काफी दूर है। इस पहल से स्थानीय नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी।

कार्यक्रम के दौरान स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया तथा भोग-प्रसाद ग्रहण किया गया। वक्ताओं ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का दर्शन केवल आध्यात्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना, मानव सेवा और राष्ट्र जागरण से गहराई से जुड़ा हुआ है। उन्होंने युवाओं से नशामुक्त, सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।समारोह में नगर निगम के मेयर राम नरेश राय, मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम सोनकर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, युवा वर्ग एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र निर्माण और मानव सेवा के संकल्प के साथ किया गया।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments