सरगुजा : खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 मे प्रदेश सरकार द्वारा किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है । लखनपुर क्षेत्र में बनाये गये सभी मुख्य एवं सहायक उपार्जन केन्द्रों में बम्फर आवक धान की हो रही है । किसानों से धान खरीद किये जाने का सिलसिला निरंतर जारी है। वहीं जिला प्रशासन अवैध धान खरीद फरोख्त पर पैनी नजर बनाये हुये सतत् निगरानी करने जुटी हुई है। इसी कड़ी में आज 12 जनवरी दिन सोमवार को कुन्नी उपार्जन केंद्र के सहायक धान खरीदी केन्द्र ग्राम लोसगा में प्रशासनिक जांच दल ने 49 बोरी अवैध धान जप्त किया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कपिल गुप्ता निवासी ग्राम लोसगी द्वारा जुट के बोरे में भरे अवैध धान खपाने उपार्जन केन्द्र पहुंचा था। निरिक्षण टिम ने जब धान के बारे में पूछताछ किया तो विक्रेता द्वारा उचित जवाब नहीं दिया गया। टीम ने अवैध धान को जप्त कर समिति प्रभारी के सुपुर्द किया है। विचौलिये किसी भी तरह से अवैध धान समितियों में खपत न कर सके इसके लिए बनाया गया जांच दल पूरी सतर्कता से अपने जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहा हैं।

Comments