एसईसीएल में सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर शिक्षक से ठगे लाखों रूपये

एसईसीएल में सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर शिक्षक से ठगे लाखों रूपये

सूरजपुर : बेटे के लिए सरकारी नौकरी और सुरक्षित भविष्य का देख सपना देखना शिक्षक को महंगा पड़ गया। बेटे को एसईसीएल में सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा दे 13 लाख रुपए से अधिक की ठगी कर ली गई। ठगी का एहसास होने पर शिक्षक ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है। शिक्षक की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामला सूरजपुर कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पचिरा निवासी हेमंत कुमार राजवाड़े, जो वर्तमान में शासकीय माध्यमिक शाला तेलईकछार में शिक्षक के पद पर पदस्थ है। वर्ष 2023 में शासकीय माध्यमिक शाला नरेशपुर में पदस्थ थे। उसी दौरान उनके सहकर्मी दिलीप श्रीवास्तव के माध्यम से उनकी पहचान आकाश खरे नामक व्यक्ति से कराई गई। परिचय के दौरान यह बताया गया कि आकाश खरे भटगांव में माइनिंग इंचार्ज के पद पर पदस्थ हैं और उनकी अधिकारियों से अच्छी जान पहचान है, जिससे वे नौकरी लगवा सकते हैं। इसी विश्वास में आकर आवेदक ने अपने पुत्र अंकुर राजवाड़े की नौकरी लगवाने के लिए आकाश खरे से संपर्क किया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

बातचीत के दौरान आरोपी ने नौकरी के एवज में 15 लाख रुपए की मांग की। शिक्षक को इसके बाद अलग अलग तिथियों में यूपीआई, एनईएफटी, आईएमपीएस, चेक और न गद माध्यमों से आवेदक व उसके पुत्र के खाते में कुल 13 लाख 35 हजार 27 रूपए आरोपी के खाते में जमा कराए गए। आवेदन के अनुसार अप्रैल 2023 से फरवरी 2024 के बीच कई किस्तों में एसबीआई, आईसीआईसीआई और कोटक महिन्द्रा बैंक खातों के माध्यम से राशि ट्रांसफर की गई। उसके बावजूद न तो आवेदक के पुत्र को नौकरी दिलाई गई और न ही मांगी गई रकम वापस की गई। पीड़ित का आरोप है कि रूपए वापस मांगने पर आरोपी आज-कल का बहाना बनाकर लगातार टालमटोल करता रहा और अंततः पैसे देने से इंकार कर दिया।

पीड़ित द्वारा प्रस्तुत आवेदन और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने प्रथम दृष्टया धोखाधड़ी का मामला पाये जाने पर आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है तथा बैंक लेनदेन से संबंधित दस्तावेजों की भी पड़ताल की जाएगी।

वहीं सूरजपुर पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा सरकारी या सार्वजनिक उपक्रम में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे मांगने पर सतर्क रहें और ऐसे मामलों की तत्काल सूचना पुलिस को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments