आज की हलचल : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर में आयजित इन  कार्यक्रमों में होंगे शामिल,वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम लेकर तैयारियां तेज

आज की हलचल : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर में आयजित इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल,वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम लेकर तैयारियां तेज

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर में आयजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे सुबह 11 बजे मंत्रालय पहुंचेंगे, जहां 11.30 बजे से विभागीय बैठकों में शामिल होंगे. दोपहर 1.30 से 2.30 बजे तक वे कार्यालयीन कार्यों में व्यस्त रहेंगे. इसके बाद 2.35 बजे सीएम खरोरा के लिए रवाना होंगे. जहां वे 3 बजे आयोजित सीएम ट्रॉफी ऑल इंडिया फुटबॉल चैंपियनशिप कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाम 4.15 बजे तक मुख्यमंत्री मंत्रालय लौटेंगे और विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे. शाम 7.30 बजे वे सीएम हाउस लौटेंगे.

अपेक्स बैंक की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज

छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) की ओर से आज बैंकिंग गतिविधियों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी. अपेक्स बैंक के अध्यक्ष केदार गुप्ता दोपहर 12.30 बजे अपेक्स बैंक कार्यालय में मीडिया को बैंक की गतिविधियों और योजनाओं की जानकारी देंगे.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम लेकर तैयारियां तेज

वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर आज अहम बैठकें होंगी. सेना दिवस, 15 जनवरी को सामूहिक वंदे मातरम् गायन का आयोजन किया जाएगा. आयोजन की तैयारियों को लेकर आज रात 8 बजे निगम और पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक होगी. वहीं दोपहर 3 बजे सांसद बृजमोहन अग्रवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कार्यक्रम की रूपरेखा साझा करेंगे. इस आयोजन के तहत रायपुर लोकसभा क्षेत्र के लगभग 3 हजार स्कूल-कॉलेजों में करीब 5 लाख लोग एक साथ वंदे मातरम् का गायन करेंगे. सुभाष स्टेडियम में 20 हजार युवा सामूहिक रूप से वंदे मातरम् का गान करेंगे. कार्यक्रम का नेतृत्व सांसद बृजमोहन अग्रवाल करेंगे. इस अवसर पर डाक विभाग द्वारा वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर विशेष पिक्चर पोस्टकार्ड भी जारी किया जाएगा. विधायक, पार्षद, पंच-सरपंच और शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे.

भाजपा का ‘वीबी–जी राम जी’ जन जागरूकता अभियान

छत्तीसगढ़ में भाजपा के वीबी–जी राम जी जन जागरूकता अभियान की आज से शुरुआत हो रही है. आज से 25 जनवरी तक जिलास्तरीय कार्यशालाओं का आयोजन होगा. इसके बाद 10 से 28 फरवरी तक ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाकर जन संवाद किया जाएगा. भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लाभों की जानकारी देंगे. प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. इससे पहले प्रदेश और जिला स्तर के नेताओं को अभियान को लेकर प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है.

सरकार प्रायोजित षड्यंत्र के चलते किसान खुदकुशी करने मजबूर : कांग्रेस

रायपुर. टोकन की समस्या से जूझ रहे किसानों द्वारा खुदकुशी की कोशिशों के मामले सामने आने के बाद कांग्रेस ने भाजपा सरकार को घेरा. कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने आरोप लगाए कि यह सरकार किसानों का पूरा धान नहीं खरीदना चाहती, इसलिए तरह-तरह से अड़चन पैदा कर बाधित कर रही है. समय पर आरओ जारी नहीं करना, उठाव न होना, केंद्रों पर जाम लगना, सर्वर डाउन, पोर्टल में दिक्कत जैसे तमाम तकनीकी खामियों, धान के बफर लिमिट से अधिक जमा होने से सूखना, टोकन कटने में देरी, वनपट्टा सत्यापन में समस्या सरकार प्रायोजित षड्यंत्र है.

संचार प्रमुख के मुताबिक इससे किसानों को आर्थिक नुकसान और मानसिक परेशानी हो रही है. उन्हें बिचौलियों को कम दाम पर धान बेचने पर मजबूर होना पड़ रहा है. कोरबी क्षेत्र के 40 वर्षीय किसान सुमेर सिंह गोंड़ ने धान बिक्री का टोकन नहीं मिलने से मानसिक तनाव के चलते कीटनाशक खा लिया. गंभीर स्थिति में उन्हें जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले महासमुंद जिले के सेंधभाटा के किसान मनबोध गाडा ने अपना गला रेत लिया था. इसके बाद रायगढ़ जिले के खरसिया विकासखंड के बकेली में 15 दिनों से टोकन के लिए भटक रहे किसान कृष्ण कुमार गबेल ने हताश होकर कीटनाशक पी कर आत्महत्या का प्रयास किया. सरकार की दुर्भावना से किसान बे-मौत मरने मजबूर हैं. सरकार ने रोजाना धान खरीदी की सीमा घटा दी है. केंद्रों में बफर लिमिट से अधिक धान जमा होने से सूखत के चलते खरीदी धीमी की गई है.

कोंडागांव के प्रवास पर रहेंगे मंत्री लखन लाल देवांगन

मंत्री लखन लाल देवांगन मंगलवार को कोंडागांव जिले के प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वे दोपहर 2:00 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभागृह में विभागीय अधिकारियों की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक लेंगे. इसके पहले मंत्री देवांगन दोपहर 1 बजे न्यू सर्किट हाऊस कोंडागांव में जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट करेंगे. तत्पश्चात् वे शाम 4:30 बजे कोंडागांव से रवाना होकर रात 7:30 बजे शंकर नगर रायपुर पहुचेंगे.







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments