क्या वीवीएस लक्ष्मण होंगे भारत के नए टेस्ट कोच? बीसीसीआई सचिव ने खोला राज

क्या वीवीएस लक्ष्मण होंगे भारत के नए टेस्ट कोच? बीसीसीआई सचिव ने खोला राज

भारतीय टीम वनडे और टी20 में तो शानदार प्रदर्शन कर रही है, लेकिन जब से गौतम गंभीर टीम इंडिया के कोच बने हैं, टेस्ट फ़ॉर्मेट में भारत का प्रदर्शन बेहद खराब है.भारतीय टीम को 3 में से 2 टेस्ट सीरीज में घर में शिकस्त का सामना करना पड़ा है, इस दौरान टीम इंडिया ने सिर्फ शिकस्त नही खाई है, बल्कि व्हाइटवाश का भी सामना किया है.

वहीं 10 सालों बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार का सामना करना पड़ा है. इसके बाद से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को हटाकर वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को टीम इंडिया का कोच बनाने की मांग तेज हो गई है. इसी बीच बीसीसीआई और वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) की एक मीटिंग हुई है और इसके बाद इस खबर को और बल मिल गया है.

BCCI से VVS Laxman की हुई मीटिंग

वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) के साथ बीसीसीआई की हुई मीटिंग में बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मिन्हास (Mithun Manhas) सहित सचिव देवजीत सैकिया के अलावा उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) भी मौजूद थे. इस मीटिंग के बाद बीसीसीआई (BCCI) सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि

'आज मुंबई में बीसीसीआई के पदाधिकारियों की उपस्थिति में बीसीसीआई के उत्कृष्टता केंद्र के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण के साथ एक सार्थक बैठक हुई. वर्तमान गतिविधियों की समीक्षा की गई और भारत की क्रिकेट प्रतिभाओं को और मजबूत करने के उद्देश्य से केंद्र के भविष्य के कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई.'

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

गौरतलब है कि वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) मौजूदा समय में बीसीसीआई के सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस के हेड हैं, वो वहां भारत के लिए भविष्य के क्रिकेटर तैयार करने का काम कर रहे हैं, इसके पहले टीम इंडिया का कोच बनने से पहले राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ये भूमिका निभा चुके हैं.

क्या वीवीएस लक्ष्मण होंगे भारत के नए टेस्ट कोच?

वीवीएस लक्ष्मण को लेकर खबर आई थी कि गौतम गंभीर के जगह बीसीसीआई उन्हें टीम इंडिया का टेस्ट कोच बनाना चाहती है. इस खबर पर बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया (Devajit Saikia) ने चुप्पी तोड़ी है. देवजीत सैकिया ने इस खबर को गलत बताते हुए एनएनआई से कहा कि

'यह खबर पूरी तरह से गलत है. यह पूरी तरह से अटकलबाजी पर आधारित है. कुछ प्रतिष्ठित समाचार एजेंसियां भी इसे प्रसारित कर रही हैं. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. बीसीसीआई ने इसका सीधा खंडन किया है. लोग चाहे जो सोचें, लेकिन बीसीसीआई ने कोई कदम नहीं उठाया है. यह किसी की कोरी कल्पना है. इसमें कोई सच्चाई नहीं है, और मैं इसके अलावा कुछ नहीं कह सकता कि यह तथ्यात्मक रूप से गलत और निराधार खबर है.'







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments