डी ए वी किरंदुल ने किया संपूर्ण छत्तीसगढ़ का नाम रोशन,रितिका वेट्टी ने जीता राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक

डी ए वी किरंदुल ने किया संपूर्ण छत्तीसगढ़ का नाम रोशन,रितिका वेट्टी ने जीता राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक

दंतेवाडा : डीएवी पब्लिक स्कूल किरंदुल की प्रतिभावान छात्रा रितिका वेट्टी ने राष्ट्रीय स्तर खेलकूद प्रतियोगिता में जो भारत सरकार के स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त है में स्वर्ण पदक प्राप्त कर न केवल किरंदुल दंतेवाडा वरन संपूर्ण छत्तीसगढ़ नाम रोशन किया है । डीएवी पब्लिक स्कूल के राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में पहले कई चरण से होकर के गुजरना पड़ता है जिसमें सर्वप्रथम संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता तत्पश्चात राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता जीतने के बाद राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित होती है जो इस वर्ष दिनांक 10 जनवरी 26 से 12 जनवरी 26 तक दिल्ली में आयोजित हुई थी ।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

इस प्रतियोगिता में संपूर्ण भारत के 21 राज्यों के 900 से भी अधिक डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्राएं भाग लेती है जिनके मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है इस प्रतियोगिता में 14 वर्ष तक के आयु वर्ग में लंबी कूद प्रतियोगिता में रितिका वेट्टी ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर संपूर्ण छत्तीसगढ़ को गोरावांवित किया है । वही 17 वर्ष तक के आयु वर्ग प्रतियोगिता में चार गुना 400 मीटर रिले रेस में विद्यालय को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ जिसमें लक्ष्मी, लक्षिता, खुशी कुमारी भूमि ठाकुर और दामिनी निमलकर ने भाग लिया एवं संपूर्ण दंतेवाड़ा का नाम रोशन किया बच्चों की सफलता में विद्यालय की खेलकूद शिक्षिका तृप्ति प्रसाद का विशेष योगदान रहा जिनमें प्रशिक्षण में बच्चों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया साथ ही इस प्रतियोगिता में विद्यालय की वरिष्ट शिक्षिका रेखा सिंह एवं सीना बिनु मैडम ने एस्कॉर्ट टीचर के रूप में सहयोग किया एवं बच्चों को प्रेरित किया।

विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार श्रीवास्तव ने विजेता छात्राओं और खेलकूद शिक्षिका को विशेष रूप से सफलता पर शुभकामनाएं दी एवं भविष्य में विद्यालय व देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया , प्राचार्य ने राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता जिसमें संपूर्ण भारतवर्ष के खिलाड़ी भाग लेने आते हैं जिनमें कई खिलाड़ी पेशेवर व राष्ट्रीय स्तर के होते हैं उनसे मुकाबला करके स्वर्ण पदक प्राप्त करना किसी चमत्कार से काम नहीं है यह जीत निश्चित ही कड़ी मेहनत से प्राप्त हुई है । इन बच्चों की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है आज पूरा प्रदेश इन बच्चों से गौरवान्वित हुआ है और आगे भी इसी तरह की सफलता की उम्मीद हम करते हैं ।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News