आतिशी वीडियो विवाद: पंजाब पुलिस ने दिल्ली विधानसभा से मांगा 10 दिन का समय, राजनीति तेज

आतिशी वीडियो विवाद: पंजाब पुलिस ने दिल्ली विधानसभा से मांगा 10 दिन का समय, राजनीति तेज

पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) नेता ता आतिशी के कथित एक बयान को लेकर मामला लगातार गरमाया हुआ है. मामले को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है.इस बीच पंजाब के 3 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने दिल्ली विधानसभा की ओर से भेजे गए नोटिस पर जवाब देने के लिए 10 दिन की मोहलत मांगी है.

इससे दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने पिछले हफ्ते शनिवार को कहा था कि पंजाब पुलिस के 3 बड़े अधिकारियों को नोटिस जारी किए गए हैं, जिसमें विधानसभा के वीडियो क्लिप को लेकर दिल्ली सरकार के कानून मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ दर्ज FIR पर 48 घंटे के भीतर जवाब मांगा गया है. दिल्ली विधानसभा ने आतिशी का एक “छेड़छाड़ किया हुआ” और “एडिटेड” वीडियो क्लिप कथित तौर पर सर्कुलेट करने के आरोप में कपिल के खिलाफ पंजाब पुलिस की ओर से दर्ज FIR के मामले में नोटिस जारी किया था, अपना जवाब देने के लिए 10 दिन का समय मांगा है, अधिकारियों ने सोमवार को बताया.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

जवाब मिलने के बाद ही होगी कार्रवाई

विधानसभा सचिवालय से जुड़े सूत्रों का कहना है कि तीनों पुलिस अधिकारियों ने अब अपना जवाब देने के लिए 10 दिन का समय मांगा है. ये नोटिस पंजाब के महानिदेशक (DGP), स्पेशल DGP (साइबर क्राइम) और जालंधर पुलिस कमिश्नर को “दिल्ली विधानसभा के विशेषाधिकारों के उल्लंघन” के लिए जारी किए गए थे.

स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने इस वीडियो क्लिप का इस्तेमाल, जो दिल्ली विधानसभा की संपत्ति है, और पंजाब पुलिस की ओर से इसके आधार पर FIR दर्ज करने को “दुर्भाग्यपूर्ण” करार दिया, साथ ही कहा कि इससे सदन की गरिमा को ठेस पहुंची है. उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस अधिकारियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई उनके जवाब मिलने के बाद ही तय की जाएगी.

जालंधर पुलिस ने दर्ज कराई थी FIR

इस वीडियो क्लिप का इस्तेमाल दिल्ली के कानून मंत्री कपिल मिश्रा और बीजेपी के कई विधायकों ने किया, जिसमें यह आरोप लगाया गया था कि विपक्ष की नेता आतिशी ने पिछले मंगलवार को विधानसभा में नौवें सिख गुरु की 350वीं शहादत वर्षगांठ मनाने के लिए नवंबर में दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम पर बहस के बाद गुरु तेग बहादुर का अपमान किया था.इसके बाद जालंधर पुलिस कमिश्नरेट ने कपिल मिश्रा और अन्य के खिलाफ आतिशी का “एडिटेड और छेड़छाड़ किया हुआ” वीडियो अपलोड करने और सर्कुलेट करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई थी.

ये भी पढ़े : कुत्ते ने काटा तो राज्य भरेंगे हर्जाना,सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला

स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि विधानसभा ने सभी संबंधित दस्तावेज और फोरेंसिक रिपोर्ट मांगी हैं, जिसके आधार पर पंजाब पुलिस ने दावा किया था कि इस वायरल वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई थी. उन्होंने पंजाब में AAP सरकार की राज्य पुलिस का “दुरुपयोग” करने के लिए भी निंदा की.

हालांकि कथित वीडियो को लेकर बीजेपी और AAP पार्टी एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इस वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर झूठ फैलाया जा रहा है.







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments