राजनीतिक दलों की साप्ताहिक बैठक आयोजित, निर्वाचक पुनरीक्षण की प्रगति की समीक्षा

राजनीतिक दलों की साप्ताहिक बैठक आयोजित, निर्वाचक पुनरीक्षण की प्रगति की समीक्षा

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे :  निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम–2026 के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 68 साजा, 69 बेमेतरा एवं 70 नवागढ़ के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा दिनांक 13 जनवरी 2026 को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की साप्ताहिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में अब तक प्राप्त दावा–आपत्तियों की स्थिति से राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराते हुए संबंधित सूचियां साझा की गईं, साथ ही नये मतदाताओं के नाम जोड़ने हेतु फार्म-6 एवं घोषणा पत्र भी प्रदान किए गए।

निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दूसरे चरण के तहत दिनांक 23 दिसम्बर 2025 को निर्वाचक नामावली के प्रारंभिक प्रकाशन के पश्चात मतदान केन्द्रों में दावा–आपत्ति प्राप्त करने का कार्य सतत रूप से जारी है। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में अब तक नाम जोड़ने हेतु कुल 3059 फार्म-6 ऑनलाइन प्राप्त हो चुके हैं। इनमें विधानसभा क्षेत्र 68 साजा से 668, 69 बेमेतरा से 962 तथा 70 नवागढ़ से 1429 फार्म-6 शामिल हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

बैठक में विधानसभा क्षेत्र 69 बेमेतरा के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री प्रकाश भारद्वाज, विधानसभा क्षेत्र 70 नवागढ़ की निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सुश्री दिव्या पोटाई एवं विधानसभा क्षेत्र 68 साजा की निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सुश्री हर्षलता वर्मा द्वारा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत दावा–आपत्ति की सुनवाई प्रक्रिया, लॉजिकल एरर के निराकरण एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दी गई।

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्राप्त दावा–आपत्तियों की सूची उपलब्ध कराते हुए यह भी बताया गया कि ईआरओ एवं एईआरओ द्वारा जिन मतदाताओं को नोटिस जारी किए गए हैं, वे आवश्यक दस्तावेज वोटर्स डॉट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट इन की वेबसाइट पर उपलब्ध SIR मेनू के माध्यम से ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं।

बैठक में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सहित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्रशासन द्वारा सभी राजनीतिक दलों से पुनरीक्षण कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग प्रदान करने की अपील की गई ताकि निर्वाचक नामावली को त्रुटिरहित एवं अद्यतन बनाया जा सके।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments