आज की हलचल : मुख्यमंत्री साय आज बलरामपुर रामानुजगंज जिले के दौरे पर,कांग्रेस करेगी पुलिस थाना का घेराव,तातापानी महोत्सव का आज होगा शुभारंभ,पढ़े और भी खबरें

आज की हलचल : मुख्यमंत्री साय आज बलरामपुर रामानुजगंज जिले के दौरे पर,कांग्रेस करेगी पुलिस थाना का घेराव,तातापानी महोत्सव का आज होगा शुभारंभ,पढ़े और भी खबरें

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बुधवार को बलरामपुर रामानुजगंज जिले के दौरे पर रहेंगे. जहां वे आयोजित तातापानी महोत्सव में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री साय कलश यात्रा और महादेव मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. शिव प्रतिमा का अवलोकन करेंगे. वहीं बच्चों के साथ पतंग भी उड़ाएंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री कन्या विवाह आशीर्वाद समारोह में भी शामिल होंगे.

कांग्रेस करेगी पुलिस थाना का घेराव

बिगड़ती कानून व्यवस्था पर कांग्रेस का आज प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस नेता आज़ाद चौक थाना का घेराव करेंगे. चौबे कॉलोनी में युवती वैदिका सागर की नृशंस हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. आज़ाद चौक थाने के सामने दोपहर 12 बजे से कांग्रेसी एकजुट होंगे. प्रदेश और शहर कांग्रेस के पदाधिकारी प्रदर्शन में शामिल होंगे 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

मंत्री लखन लाल देवांगन आज पेश करेंगे अपने विभाग का रिपोर्ट कार्ड

उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन आज अपने विभागों की उपलब्धियां गिनाएंगे. नवा रायपुर के संवाद ऑडिटोरियम में प्रेस वार्ता करेंगे. मंत्री देवांगन 2 साल की उपलब्धियों की जानकारी साझा करेंगे.

तातापानी महोत्सव का आज होगा शुभारंभ, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले को मिलेगी 667 करोड़ की सौगात

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में आयोजित तातापानी महोत्सव का मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज शुभारंभ करेंगे. वह तातापानी में पहुंच कर सर्वप्रथम तपेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. मंदिर प्रांगण में स्थित शिव की विशाल प्रतिमा का अवलोकन करने के पश्चात बच्चों के साथ पतंग उड़ाएंगे. इस दौरान वह बलरामपुर-रामानुजगंज जिले को 667 करोड़ रुपए से अधिक की सौगात देंगे. सीएम 211 विकास कार्य का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा सीएम साय मुख्यमंत्री कन्या विवाह के तहत 200 जोड़ों को आशीर्वाद देंगे. शासन की योजनाओं के लगे स्टालों का निरीक्षण करेंगे. मंचीय के कार्यक्रम के तहत जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments