साल 2026 की पहली आईसीसी रैंकिंग जारी कर दी गई है। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली साल की शुरुआत में ही नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। इस बीच जो रोहित शर्मा इससे पहले पहले नंबर पर काबिज थे, वे अब नीचे चले गए हैं। भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के बीच आई इस रैंकिंग में कुछ एक बड़े और अहम बदलाव नजर आ रहे हैं। अभी सीरीज जारी है, इसलिए आने वाले वक्त में इसमें और भी परिवर्तन दिखाई देंगे।
विराट कोहली आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप के बल्लेबाज
विराट कोहली आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। साल 2026 के पहले ही मैच में विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाकेदार 93 रनों की पारी खेली थी, इसका सीधा सीधा फायदा उन्हें मिलता हुआ दिख रहा है। कोहली की रेटिंग अब बढ़कर 785 की हो गई है। वे लंबे अर्से बाद पहले नंबर की कुर्सी पर कब्जा जमाने में कामयाब रहे हैं। उन्हें इस बार एक स्थान का फायदा हुआ है। इससे पहले वे दूसरे नंबर पर थे। इस बीच न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को भी एक स्थान का फायदा मिला है। वे अब 784 की रेटिंग के साथ नंबर दो पर हैं। यानी पहले और दूसरे नंबर के बल्लेबाज के बीच केवल एक ही रेटिंग अंक का अंतर है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
रोहित शर्मा टॉप से सीधे तीसरे स्थान पर खिसके
बात अगर रोहित शर्मा की करें तो वे इससे पहले टॉप पर थे, लेकिन अब नीचे आ गए हैं। रोहित शर्मा सीधे दो स्थान के नुकसान के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। रोहित शर्मा ने साल का पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इसमें उनके बल्ले से 29 बॉल पर 26 रनों की पारी आई थी, जो नाकाफी साबित हुई। रोहित शर्मा की रेटिंग अब 775 की हो गई है। जो पहले और दूसरे नंबर के बल्लेबाज से काफी नीचे हैं। अब अगर रोहित को फिर से टॉप करना है तो उसके लिए उन्हें काफी मेहनत करनी होगी। अगली रेटिंग जब आएगी, तब तक भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज समाप्त हो चुकी होगी। दो मैचों में जिस तरह का प्रदर्शन ये खिलाड़ी करेंगे, उसके आधार पर रैंकिंग और रेटिंग आएगी।
काफी वक्त बाद कोहली ने हासिल की टॉप की कुर्सी
विराट कोहली के बारे में अगर बात करें तो वे पूरे 1403 दिन के बाद फिर से आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पहले नंबर के बल्लेबाज बने हैं। इससे समझा जा सकता है कि कितने वक्त बाद कोहली उसी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं, जिसके लिए वे जाने और पहचाने जाते हैं। पिछले पांच मैचों से विराट कोहली एक भी बार 50 से कम के स्कोर पर आउट नहीं हुए हैं। इसी का सीधा फायदा उन्हें मिला है।

Comments