सरगुजा : थाना क्षेत्र के ग्राम कोरजा में मछली बेचने गये शख्स के साथ कुछ बदमाशों ने मारपीट किया । प्रार्थी ने थाना उपस्थित आकर बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी दीपक सारथी वल्द केली सारथी 42 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 15 नपं लखनपुर 13 जनवरी दिन मंगलवार को ग्राम बिनकरा मछली बेचने जा रहा था।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
रास्ते में ग्राम कोरजा केवट पारा कदम राम के किराना दुकान के पास पहले से मौजूद आरोपी 1-हउरा उर्फ संजय पैकरा पिता गनसु पैकरा 2- भोले दास पिता स्व0 काशी दोनों निवासी ग्राम कोरजा उधार में मछली मांगने लगे। मछली उधार देने से इंकार करने पर दोनों अश्लील गालियां बकते हुए बोले यदि मछली उधार नहीं दिया तो जान से मार कर फेंक देंगे। हाथ मुक्के डड़े से जमकर मारपीट किया। जिससे युवक को शारीरिक रूप से गभीर चोट आई है।प्रार्थी के रिपोर्ट पर लखनपुर पुलिस ने धारा सदर 296 (ख) 351(3) 115(2) 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया है।

Comments