सोनहत, कोरिया : कोरिया जिले के सोनहत थाना क्षेत्र में पिछले कई महीनों से चार पहिया वाहनों से पेट्रोल चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चोर सक्रिय हो जाते हैं और वाहनों के पेट्रोल पाइप काटकर पेट्रोल पार कर देते हैं। इस निरंतर हो रही चोरी से स्थानीय वाहन मालिक परेशान हैं और पुलिस की सक्रियता पर गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चोरों का गिरोह रात में सुनसान जगहों पर खड़ी चार पहिया गाड़ियों को निशाना बनाता है। वे बड़ी सफाई से गाड़ियों के पेट्रोल पाइप को काटकर सारा पेट्रोल निकाल लेते हैं। यह सिलसिला कई महीनों से जारी है, लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा इस गिरोह को पकड़ने में कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है। जब यह घटनाएं लगातार हो रही हैं, तो पुलिस रात में गश्त क्यों नहीं कर रही है? क्या पुलिस की गश्त सिर्फ कागजों पर ही नजर आती है, हकीकत में चोरों का हौसला बुलंद होता जा रहा है। यह स्थिति प्रशासन की कमजोरी को भी दर्शाती है।
वाहन मालिकों का कहना है कि पेट्रोल चोरी की वजह से उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। बार-बार पेट्रोल भरवाने का खर्च बढ़ रहा है और सुरक्षा को लेकर भी वे चिंतित हैं। अगर यही हाल रहा तो आने वाले समय में चोर छोटी-मोटी चोरियों से आगे बढ़कर किसी बड़ी घटना को भी अंजाम दे सकते हैं। यह गंभीर मामला है और यह समझना मुश्किल है कि आखिर सोनहत थाना पुलिस इस समस्या से निपटने में क्यों नाकाम साबित हो रही है। रात में प्रभावी गश्त न होने के कारण ही चोर बेखौफ होकर अपनी वारदातों को अंजाम दे पा रहे हैं।

Comments