ईरान पर मंडरा रहा बड़ा खतरा? MEA ने 10 दिनों में जारी की दूसरी एडवाइजरी, तेहरान से तुरंत निकलें

ईरान पर मंडरा रहा बड़ा खतरा? MEA ने 10 दिनों में जारी की दूसरी एडवाइजरी, तेहरान से तुरंत निकलें

ईरान में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच बड़ा खतरा मंडरा रहा है। MEA ने 10 दिनों में  दूसरी एडवाइजरी जारी की है और कहा है, तेहरान से तुरंत निकलें भारतीय नागरिक। इससे पहले 5 जनवरी, 2026 को जारी अपनी पिछली एडवायजरी में MEA ने कहा, दूतावास ने ईरान में मौजूद भारतीय नागरिकों (छात्रों, तीर्थयात्रियों, व्यापारियों और पर्यटकों) से वाणिज्यिक उड़ानों सहित उपलब्ध परिवहन साधनों का उपयोग करके देश छोड़ने का आग्रह किया। दूतावास ने कहा था कि यह देश में बदलती स्थिति को देखते हुए किया जा रहा है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

भारत ने एडवायजरी में क्या कहा

  1. दूतावास ने ईरान में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों और पहचान पत्र धारकों को उचित सावधानी बरतने की सलाह दी और उनसे उन क्षेत्रों से दूर रहने को कहा जहां विरोध प्रदर्शन या धरने हो रहे हैं।
     
  2. नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे ईरान स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें और स्थानीय मीडिया रिपोर्टों पर नजर रखें।
     
  3. दूतावास ने भारतीय नागरिकों से आग्रह किया, ईरान में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध है कि वे अपने यात्रा और आव्रजन दस्तावेज, जिनमें पासपोर्ट और पहचान पत्र शामिल हैं, अपने पास रखें। इस संबंध में किसी भी सहायता के लिए वे भारतीय दूतावास से संपर्क कर सकते हैं।
     
  4. भारतीय दूतावास की आपातकालीन संपर्क हेल्पलाइन नीचे दी गई हैं:
    मोबाइल नंबर: +989128109115; +989128109109; +989128109102; +989932179359
    ईमेल: cons.tehran@mea.gov.in
     
  5. ईरान में मौजूद सभी भारतीय नागरिक, जिन्होंने भारतीय दूतावास में पंजीकरण नहीं कराया है, उनसे अनुरोध है कि वे इस लिंक (https://www.meaers.com/request/home) पर जाकर पंजीकरण कराएं। यह लिंक दूतावास की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
     
  6. यदि ईरान में इंटरनेट सेवा बाधित होने के कारण कोई भारतीय नागरिक पंजीकरण कराने में असमर्थ है, तो भारत में उनके परिवार से अनुरोध है कि वे पंजीकरण करा लें।
     
  7. बता दें कि पिछले दो हफ्तों से विरोध प्रदर्शनों से जूझ रहे ईरान में संचार व्यवस्था पूरी तरह ठप कर दी गई है और प्रदर्शनकारियों पर की गई कार्रवाई को लेकर अंतरराष्ट्रीय दबाव का सामना करना पड़ रहा है। अमेरिका स्थित मानवाधिकार कार्यकर्ता समाचार एजेंसी ने बुधवार तड़के बताया कि ईरान में प्रदर्शनों के दौरान मरने वालों की संख्या कम से कम 2,571 हो गई है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News