बैलाडीला आयरन ओर माइन (बचेली कॉम्प्लेक्स) ने खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह में जीते कई प्रतिष्ठित पुरस्कार

बैलाडीला आयरन ओर माइन (बचेली कॉम्प्लेक्स) ने खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह में जीते कई प्रतिष्ठित पुरस्कार

दंतेवाड़ा: एनएमडीसी की बैलाडीला लौह अयस्क खान, बचेली कॉम्प्लेक्स ने नवें खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह 2025-2026 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई महत्वपूर्ण पुरस्कार हासिल किए हैं। भारतीय खान ब्यूरो (आईबीएम), रायपुर क्षेत्र के तत्वावधान में आयोजित इस सप्ताह का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 11 जनवरी 2026 को मायरा रिसॉर्ट एंड कन्वेंशन सेंटर, रायपुर में संपन्न हुआ।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

यह सप्ताह 10 नवंबर 2025 से 15 नवंबर 2025 तक परियोजना प्रमुख श्रीधर कोडाली तथा मुख्य महाप्रबंधक के मार्गदर्शन में मनाया गया। समापन समारोह में ए-1 खानों की श्रेणी में बचेली कॉम्प्लेक्स को निम्नलिखित पुरस्कार प्रदान किए गए:
अपशिष्ट प्रबंधन – प्रथम पुरस्कार
व्यवस्थित एवं वैज्ञानिक विकास – द्वितीय पुरस्कार
पर्यावरण निगरानी – द्वितीय पुरस्कार
जिम्मेदार खनन: सतत विकास की ओर एक कदम – तृतीय पुरस्कार

इन पुरस्कारों को मुख्य महाप्रबंधक (उत्पादन) टी. शिवा कुमार के नेतृत्व में खनन, प्रशिक्षण, सुरक्षा एवं पर्यावरण, सिविल तथा भूगर्भ विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने ग्रहण किया। पुरस्कार वितरण भारतीय खान ब्यूरो, रायपुर के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया गया।यह उपलब्धि एनएमडीसी की जिम्मेदार खनन, पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। बचेली कॉम्प्लेक्स लगातार पर्यावरण-अनुकूल प्रथाओं को अपनाकर खनन क्षेत्र में उत्कृष्टता का उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments