जटाधरा बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, मगर OTT पर कर रही ट्रेंड,जानिए क्यों हो गई फेल

जटाधरा बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, मगर OTT पर कर रही ट्रेंड,जानिए क्यों हो गई फेल

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी दो फिल्मों को लेकर एक बार फिर से चर्चा में हैं. वह फिल्म 'निकिता रॉय' और 'जटाधरा' की वजह से सुर्खियों में हैं.अभिनेत्री की दोनों फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है. ऐसे में सोनाक्षी की 'जटाधरा' एक बार फिर से सुर्खियों में है. फिल्म ओटीटी पर आते ही ट्रेंडिंग लिस्ट में शुमार हो गई थी. ये फिल्म अभी भी टॉप 10 में 8वें नंबर पर ट्रेंड कर रही है. लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी और इसे IMDb की ओर से भी बेहद खराब रेटिंग दी गई है. ऐसे में चलिए बताते हैं आखिर इसके पीछे की वजह क्या रही है?

'जटाधरा की धन पिशाचिनी का कमजोर रोल

फिल्म 'जटाधरा' की पहली कमजोरी सोनाक्षी सिन्हा का किरदार है. उन्होंने फिल्म में धन पिशाचिनी का रोल प्ले किया है. फिल्म में उनका ये किरदार नेगेटिव होता है लेकिन इसमें उन्हें देवी के जैसे दिखाया जाता है, जो जमीन में दबे खजाने की रखवाली करती है. अगर किसी को वो धन चाहिए तो धन पिशाचिनी को खून पिलाना होता है. फिल्म में भी कुछ ऐसा ही दिखाया गया है लेकिन मेकर्स यहां असफल होते हैं. वह धन पिशाचिनी को ना तो चुड़ैल और ना ही देवी दिखाते हैं. हालांकि, धन पिशाचिनी का लुक एकदम देवी दुर्गा और काली के जैसे दिखाया जाता है. लेकिन धन पिशाचिनी काले जादू की एक उपज होती है.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

भटका हुआ स्क्रीनप्ले

फिल्म 'जटाघरा' का स्क्रीनप्ले काफी भटका हुआ नजर आता है, जिसकी वजह से कहानी दिशाहीन और खींची हुई लगती है. खिंचे हुए स्क्रीनप्ले की वजह से फिल्म को लेकर दर्शकों का रोमांच खत्म हो जाता है. इसकी वजह से दर्शक फिल्म की कहानी से जुड़ नहीं पाता है.

खराब VFX

फिल्म 'जटाधरा' में इस्तेमाल वीएफएक्स नकली सा लगता है. वहीं, फिल्म में सुधीर बाबू का जो किरदार है क्लाइमैक्स में भोलेनाथ का जो लुक दिखाया गया है और वीएफएक्स है वो काफी घटिया स्तर पर रखा गया है. इसका खराब वीएफएक्स फिल्म का मजा किरकिरा करता है. वीएफएक्स के अलावा फिल्म में सुधीर बाबू शिव तांडव करते हैं, जो काफी भद्दा कोरियोग्राफ किया गया है. ये किसी कार्टून से कम नहीं लगता है, जिसे देखने के बाद आपको हंसी आती है.

खराब एक्टिंग

सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'जटाधरा' में कलाकारों की एक्टिंग में जरा भी दम नहीं दिखता है. सोनाक्षी ने धन पिशाचिनी का रोल प्ले किया है, जो अट्रैक्टिव कम बचकानी ज्यादा लगती है. वहीं, शिल्पा शिरोडकर भी फिल्म में हैं. उनका अभिनय खराब और बचकाना है, जो डरावने किरदार को कॉमिक वाला बना दिया. सुधीर बाबू भी अपने किरदार में खुलकर सामने नहीं आ पाते हैं. दर्शक 'बागी' वाले सुधीर बाबू को देखना चाहते हैं लेकिन मेकर्स उन्हें इस तरीके से दिखा पाने में सफल नहीं हो पाते हैं.

'जटाधरा' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, मगर OTT पर कर रही ट्रेंड

गौरतलब है कि फिल्म 'जटाधरा' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने इंडिया में केवल 6.6 करोड़ का बिजनेस किया था. फिल्म बजट तक का पैसा नहीं निकाल पाई. ऐसे में अब करीब दो महीने बाद जब ये ओटीटी पर आई तो धमाका ही कर गई. फिल्म को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया और इसने आते ही ट्रेंडिंग लिस्ट में टॉप 5 में एंट्री मारी. लेकिन अब ये टॉप 10 में 8वें नंबर पर आ गई है. वहीं, IMDb की ओर से भी इसे 3.4 रेटिंग दी गई है.







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments