परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : गरियाबंद जिले में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की दिशा में किए गए नवनियुक्तियों पर बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव ने सभी नव-निर्वाचित ब्लॉक अध्यक्षों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि संगठन ने जिन कार्यकर्ताओं पर विश्वास जताया है, वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।विधायक जनक ध्रुव ने बताया कि गरियाबंद ब्लॉक से अमित मिरी, मैनपुर ब्लॉक से रामकृष्ण ध्रुव, देवभोग ब्लॉक से भूपेंद्र मांझी, गरियाबंद शहर से प्रेम सोनवानी, फिंगेश्वर ब्लॉक से रूपेश साहू, अमलीपदर ब्लॉक से ललिता यादव तथा छुरा नगर से राजमहल के महेश्वरी शाह को कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है।उन्होंने कहा कि सभी नवनियुक्त अध्यक्ष जमीनी स्तर पर सक्रिय, अनुभवी और संगठन के प्रति समर्पित कार्यकर्ता हैं। इनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी गांव-गांव और शहर-शहर तक अपनी पकड़ और मजबूत करेगी। विधायक ध्रुव ने अपेक्षा जताई कि आगामी समय में संगठनात्मक गतिविधियों को और अधिक सक्रिय किया जाएगा तथा आम जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से उठाया जाएगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
इस अवसर पर विधायक जनक ध्रुव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से लोकतांत्रिक मूल्यों, सामाजिक न्याय और जनकल्याण की पक्षधर रही है। नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों को संगठन के वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में युवाओं, महिलाओं एवं किसानों को पार्टी से जोड़ने का कार्य करना चाहिए।नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों ने भी विधायक जनक ध्रुव एवं शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पार्टी की नीतियों को मजबूती से लागू करने और संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए पूरी मेहनत और ईमानदारी से कार्य करेंगे।

Comments