सरगुजा : थाना क्षेत्र में चोरों का हौसला बुलंद होते जा रहा है। चोरी कारनामे को बेधड़क अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में प्रार्थी राकेश कुमार सोनी पिता विनोद कुमार सोनी 38 वर्ष साकिन शास्त्री वार्ड नं 31 मायापुर थाना अम्बिकापुर जो कि नपं लखनपुर में ज्वेलरी का दुकान चलाता है। दुकान में काम करने वाले महेश राजवाड़े को घर से दुकान आने जाने के लिए अपनी हीरो इस्पलेडर मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 15 सीएम2543 दिया था। महेश राजवाड़े 3 जनवरी को अपने बुआ के घर रुका गया ।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
मोटर साइकिल को घर के सामने खड़ा किया था। 4 जनवरी को सबेरे देखा कि मोटर साइकिल अपने स्थान पर नहीं थी कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था। मोटर साइकिल मालिक ने 13 जनवरी मंगलवार को थाना उपस्थित आकर चोरी गये मोटर साइकिल का रिपोर्ट दर्ज कराया है। लखनपुर पुलिस मामले में धारा 305( बी) बीएनएस क़ायम कर पता तलाश करने जुटी है।

Comments