रिपब्लिक डे सेल से पहले Samsung Galaxy A35 पर शानदार डील,33,999 वाला फोन अब ₹18,999 में उपलब्ध

रिपब्लिक डे सेल से पहले Samsung Galaxy A35 पर शानदार डील,33,999 वाला फोन अब ₹18,999 में उपलब्ध

नई दिल्ली :  क्या आप भी काफी वक्त से 20 हजार रुपये के बजट में कोई नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल फ्लिपकार्ट पर जल्द ही रिपब्लिक डे सेल शुरू होने जा रही है जहां ई-कॉमर्स दिग्गज कई स्मार्टफोन्स सहित कई कैटेगरी में डिस्काउंट ऑफर्स देने वाला है। हालांकि ये रिपब्लिक डे सेल 17 जनवरी से शुरू होगी, लेकिन सेल से पहले ही सैमसंग का Galaxy A35 अपने लॉन्च प्राइस से काफी ज्यादा सस्ता मिल रहा है।

इस डिवाइस की ओरिजिनल प्राइस वैसे तो 33,999 रुपये है, लेकिन अभी आप डिस्काउंट के बाद फोन को 15,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं, जिससे ये डिवाइस प्लेटफॉर्म पर अभी उपलब्ध सबसे शानदार मिड-रेंज स्मार्टफोन डील में से एक बन गया है। आपको बता दें कि इस तरह की डील्स ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सिर्फ लिमिटेड टाइम के लिए ही लाइव रहती हैं, इसलिए अगर आप इस फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो बिलकुल भी ये मौका मिस न करें।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

Samsung Galaxy A35 पर डिस्काउंट ऑफर

Samsung के इस जबरदस्त मिड-रेंज स्मार्टफोन की कीमत 33,999 रुपये से शुरू होती है लेकिन ये डिवाइस अभी Flipkart पर 15000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के बाद सिर्फ 18,999 रुपये में मिल रहा है। फोन पर जबरदस्त बैंक ऑफर भी मिल रहा है जहां Flipkart SBI और Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर आपको एक्स्ट्रा 5% तक का कैशबैक भी मिल सकता है।

यह प्लेटफॉर्म खरीदारों को पेमेंट को और आसान बनाने के लिए सिर्फ 3,167 रुपये से शुरू होने वाले EMI ऑप्शन भी दे रहा है। इसके अलावा डिवाइस पर खास एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है जहां आप अपने पुराने फोन के बाद 15,350 रुपये तक का एक्सचेंज वैल्यू ले सकते हैं।

Samsung Galaxy A35 के स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो सैमसंग के इस डिवाइस में 6.7-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल रहा है। साथ ही इस डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिल रहा है। फोन में 1,900 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है। इस डिवाइस में सैमसंग का Exynos 1380 प्रोसेसर है, जो 8GB तक RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है।

ये भी पढ़े : बीते महीने कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में रही Maruti Fronx की सबसे ज्‍यादा मांग

Samsung Galaxy A35 के कैमरा स्पेक्स

फोटोग्राफी के लिए Galaxy A35 में ट्रिपल रियर कैमरा मिल रहा है जहां 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5MP मैक्रो कैमरा मिल रहा है। डिवाइस में सामने की तरफ 12MP का फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी भी है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments