नई दिल्ली : Red Magic ने कन्फर्म किया है कि उसका अगला गेमिंग स्मार्टफोन, Red Magic 11 Air, इस महीने के आखिर में चीन में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च की तारीख वीबो पोस्ट के जरिए बताई गई, साथ ही शुरुआती टीजर भी जारी किए गए जिनमें एयर लाइनअप में होने वाले बदलावों के बारे में बताया गया है। कंपनी Red Magic 11 Air को परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड मॉडल के तौर पर पेश कर रही है, जिसमें अंडर-डिस्प्ले कैमरे के साथ फुल-स्क्रीन डिस्प्ले, एक्टिव कूलिंग हार्डवेयर और गेमिंग-फोकस्ड कंट्रोल्स होंगे। जबकि, ये दूसरे रेड मैजिक स्मार्टफोन की तुलना में काफी पतला होगा।
Red Magic 11 Air 20 जनवरी को फुल-स्क्रीन डिस्प्ले, ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ लॉन्च होगा
कंपनी ने एक वीबो पोस्ट में कन्फर्म किया है कि Red Magic 11 Air 20 जनवरी को चीन में लोकल टाइम के मुताबिक दोपहर 3 बजे (12:30pm IST) लॉन्च होगा। ब्रांड ने शुरुआती टीजर भी शेयर किए हैं जो बताते हैं कि 'एयर' सीरीज की पोजीशनिंग में बदलाव किया गया है। पहले के एयर मॉडल जो मुख्य रूप से पतले डिजाइन पर फोकस करते थे, उनके उलट, आने वाले मॉडल को फुल-परफॉर्मेंस गेमिंग फ्लैगशिप बताया जा रहा है।
Red Magic 11 Air में बिना किसी विजिबल कट-आउट के ट्रू फुल-स्क्रीन डिस्प्ले होगा, जिसमें 16-मेगापिक्सल का अंडर-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा होगा। नूबिया ने ये भी कन्फर्म किया है कि सभी वेरिएंट में ट्रांसपेरेंट रियर डिजाइन होगा और गेमिंग के लिए बिल्ट-इन शोल्डर ट्रिगर शामिल होंगे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
कंपनी ने कन्फर्म किया है कि Red Magic 11 Airमें लंबे गेमिंग सेशन के दौरान गर्मी कम करने के लिए एक इंटरनल हाई-स्पीड फैन के साथ एक मोटा 4D आइस-स्टेप वेपर चैंबर इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें रेड मैजिक का क्यूब गेमिंग इंजन, एक डेडिकेटेड रेड कोर R4 ईस्पोर्ट्स चिप और एक बिल्ट-इन PC एमुलेटर भी होगा। इन सब फीचर्स के बावजूद, हैंडसेट पतला रहेगा, जिसकी थिकनेस 7.85mm होगी और इसमें वह बैटरी होगी जिसे नूबिया रेड मैजिक एयर-सीरीज फोन में इस्तेमाल की गई अब तक की सबसे बड़ी बैटरी होने का दावा करता है।
Red Magic 11 Air के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Red Magic 11 Air पहले ही चीन की TENAA सर्टिफिकेशन साइट पर मॉडल नंबर NX799J के तहत लिस्ट होकर दिखाई दिया था। लिस्टिंग से पता चलता है कि इसमें 1,216 x 2,688 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.85-इंच का OLED डिस्प्ले होगा। इसमें 6,780mAh की रेटेड बैटरी कैपेसिटी भी दिखाई गई है, जिसे लगभग 7,000mAh के तौर पर मार्केट में उतारा जा सकता है।
Red Magic 11 Air के मेमोरी ऑप्शन 24GB RAM और 1TB स्टोरेज तक जा सकते हैं, जबकि बेस मॉडल 12GB RAM और 256GB स्टोरेज से शुरू हो सकता है। TENAA पर लिस्टेड कैमरा डिटेल्स में 50-मेगापिक्सल का मेन रियर सेंसर है जिसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है।
यही मॉडल नंबर Geekbench पर भी देखा गया है, जहां इसने सिंगल-कोर में 3,075 पॉइंट्स और मल्टी-कोर टेस्ट में 9,934 पॉइंट्स हासिल किए। बेंचमार्क किए गए यूनिट में Android 16 और 16GB RAM था। CPU डिटेल्स Qualcomm के Snapdragon 8 Elite चिपसेट की ओर इशारा करते हैं, जिसमें एक प्राइम कोर 4.32GHz तक क्लॉक किया गया है और छह परफॉर्मेंस कोर 3.53GHz पर चल रहे हैं। अगर इसकी पुष्टि होती है, तो ये मौजूदा Red Magic 10 Air से एक अपग्रेड होगा, जिसमें Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

Comments