वन विभाग की कार्रवाई जारी,लोरमी फार्म हाउस से तीसरी बंदूक बरामद

वन विभाग की कार्रवाई जारी,लोरमी फार्म हाउस से तीसरी बंदूक बरामद

बिलासपुर: अचानकमार टाइगर रिजर्व (एटीआर) के सुरही रेंज में हुई फायरिंग की घटना में वन विभाग को एक और सफलता मिली है। आरोपियों की निशानदेही पर लोरमी स्थित एक फार्म हाउस से तीसरी बंदूक बरामद की गई। हालांकि अब तक विभाग ने यह स्पष्ट नहीं किया कि फार्म हाउस का स्वामित्व किसका है, जिससे वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बताया गया है कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह में लोरमी क्षेत्र के चार युवक खुड़िया स्थित जमुनाही बैरियर से एटीआर के प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसे थे। जंगल के भीतर युवकों ने रात में आग जलाने के साथ-साथ अंधाधुंध फायरिंग की थी। यह पूरी घटना उन्होंने वीडियो में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वीडियो वायरल होते ही मामला उजागर हुआ और वन विभाग ने तुरंत कार्रवाई शुरू की।

2 जनवरी को वन विभाग की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से दो बंदूकें और घटना में प्रयुक्त वाहन जब्त किए गए। पूछताछ के दौरान एक आरोपी ने तीसरी बंदूक को लोरमी के फार्म हाउस में छिपाने की जानकारी दी। इसके बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हथियार बरामद किया। बरामद बंदूक को फोरेंसिक जांच के लिए रायपुर लैब भेजा गया है। मामले में अभी एक आरोपी फरार बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार यह युवक एक रसूखदार भाजपा नेता का पुत्र है, जिससे मामले में कार्रवाई को लेकर सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल, एटीआर प्रबंधन और वन विभाग के अधिकारियों ने फार्म हाउस के स्वामित्व या फरार आरोपी के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फायरिंग जैसी गंभीर घटना के बावजूद टीम ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रभावी कार्रवाई की है। हालांकि, फार्म हाउस की पहचान और आरोपी के रसूखदार संबंधों को लेकर पारदर्शिता न बरतने को लेकर चर्चाएं तेज हैं। वन प्रेमियों और नागरिकों में इस मामले को लेकर चिंता बढ़ गई है। मामले की जांच अब भी जारी है। फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों और बरामद बंदूकों के संबंध में और सटीक जानकारी सामने आने की संभावना है। वन विभाग ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और सभी कानूनी कार्रवाई पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी।

स्थानीय लोग भी वन क्षेत्र में अवैध गतिविधियों और आग लगाने जैसी घटनाओं को गंभीरता से ले रहे हैं। वन विभाग ने चेतावनी जारी की है कि भविष्य में किसी भी प्रकार की फायरिंग, आग लगाने या संरक्षित क्षेत्र में अवैध प्रवेश की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एटीआर प्रशासन और वन विभाग की टीम ने जंगल सुरक्षा बढ़ाने के लिए निगरानी बढ़ा दी है। उन्होंने ग्रामीणों और आगंतुकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत वन प्राधिकरण या पुलिस को दें। इस मामले ने अचानकमार टाइगर रिजर्व में वन सुरक्षा, निगरानी और अपराधियों की सक्रियता को लेकर नई बहस शुरू कर दी है। फिलहाल वन विभाग पूरे मामले में गंभीरता के साथ आगे बढ़ रहा है और फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर विशेष ध्यान दे रहा है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments