नई दिल्ली : सुपरस्टार आमिर खान के भांजे और एक्टर इमरान खान इन दिनों अपकमिंग मूवी हैप्पी पटेल को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। सालों तक डिप्रेशन का दर्द झेलने वाले इमरान ने हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान गर्लफ्रेंड लेखा वाशिंगटन को लेकर खुलकर बात की है। इमरान ने बताया है कि किस तरह से लेखा ने जीवन के मुश्किल दौर में अपने प्यार के दम पर उनको को निस्वार्थ प्यार दिया। इसमें उनकी बेटी इमरा ने भी उनका साथ निभाया।इमरान खान ये भी मानते हैं कि ये लेखा के सच्चे प्यार की बदौलत ही संभव हो सका कि वह डिप्रेशन के दौर से बाहर आने में कामयाब हो सके। आइए जानते हैं कि इमरान ने और क्या-क्या कहा है।
गर्लफ्रेंड लेखा को लेकर बोले इमरान
करीब 11 सालों के लंबे अंतराल के बाद इमरान खान हैप्पी पटेल के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। आखिरी बार उनको कंगना रनौत संग फिल्म कट्टी-बट्टी में देखा गया था। हाल ही में हैप्पी पटेल के प्रमोशन के दौरान इमरान एनडीटीवी को एक लेटेस्ट इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड लेखा वाशिंगटन को लेकर खुलकर बात की है, उन्होंने कहा है-
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
''जीवन की उस घड़ी में लेखा और बेटी से प्यार मिलना, मेरे लिए दोहरी ताकत वाला रहा। किसी से सच्चा प्यार मिलना आपके अंदर ताकत भर देता है और आपको ठीक करने में मदद करता है। किसी दूसरे को सच्चाई और निस्वार्थ भाव से प्यार देना भी इस तरह का भाव होता है। जो मुझे यह अपनी बेटी और अपनी पार्टनर लेखा के बीच मिला है, प्यार देना और प्यार पाना। यह मेरे ठीक होने और मेरी अपनी ग्रोथ और भलाई के लिए बहुत जरूरी रहा है।"
6 साल से एक दूसरे के साथ इमरान और लेखा
इस तरह से इमरान खान ने अपने अनुभव को साझा किया है। बता दें कि साल 2020 में इमरान और लेखा के अफेयर की खबरें सामने आईं। बाद में कई मौके और एक्टर के फैमिली फंक्शन में लेखा को स्पॉट किया गया, जिससे इनके रिश्ते की पुष्टि हुई है। इससे पहले इमरान खान ने पहली शादी 2011 में अवंतिका मलिक से रचाई थी और 2019 में इनका तलाक हो गया। इमरा इन दोनों की ही बेटी है।

Comments