बिलासपुर न्यूज अपडेट : जमीन बेचने का झांसा देकर बिल्डर से 64 लाख की ठगी,11 पुलिसकर्मियों का किया गया तबादला,पढ़े और भी खबरें

बिलासपुर न्यूज अपडेट : जमीन बेचने का झांसा देकर बिल्डर से 64 लाख की ठगी,11 पुलिसकर्मियों का किया गया तबादला,पढ़े और भी खबरें

बिलासपुर : एक ईको वाहन में टेंट का सामान लेकर बिलासपुर से दो युवक देर रात को विश्रामपुर तातापानी के लिए रवाना हुए थे कि तड़के वाहन अनियंत्रित हो गई और लगभग 40 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के होते ही एक वाहन में आग लग गई। वाहन में सवार दोनों युवक जलकर राख हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम व दमकल की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया गया। कार में लगी आग इतनी तेज थी कि कार में सवार दोनों युवक जलकर राख हो चुकी थी। मामले में पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई कर जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार बिलासपुर तोरवा निवासी गोपाल चंद्र डे 42 वर्ष पिता मानिक चंद्र डे एवं देवरीखटुं तोरवा निवासी अरुण सेन 36 वर्ष पिता बनारसी लाल सेन मंगलवार की रात लगभग 11 बजे अपने ईको वाहन क्रमांक सीजी 10 बीएफ 1673 में सवार होकर टेंट का सामान व रुम हीटर लेकर बिलासपुर से विश्रामपुर स्थित तातापानी महोत्सव में शामिल होने के लिए निकले थे। इसी दौरान सुबह लगभग 4.30 बजे मोरगा चौकी क्षेत्र अंतर्गत मदनपुर फॉरस्ट बेरियर के समीप पहुंचे थे कि उनकी तेज रफ्तार ईको वाहन सीधे 40 फीट नीचे खाई में जा गिरी और वाहन में आग लग गई। जब तक पुलिस को हादसे की सूचना मिली और दमकल की टीम मौके पर पहुंची तब तक दोनों युवक पूरी तरह से जल चुका था। घटना की सूचना मिलते ही मोरगा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और वैधानिक कार्यवाही कर जांच शुरु कर दी है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया : मृतक गोपाल डे की पत्नी प्रीति डे बताया कि मंगलवार की रात 11 बजे किसी काम को लेकर उनका मोबाइल से पति गोपाल डे से बातचीत हुई थी। उसके बाद वे बुकिंग के माध्यम से विश्रामपुर के लिए रवाना हुर थे। दीप लाइट के हीटर कुल 10 पीस सामान लेकर निकले थे। उसके बाद वह बच्चों के साथ सो गई। बुधवार की सुबह 6 बजे उन्हें मोबाइल से कार सहित पति के जल जाने की वर्दनाक सूचना मिली। मृतक की दो बेटी श्रेया डे व श्वेता डे है। उनकी मृत्यु से दोनों मासूम बच्ची के सिर से पिता साया उठ गया है और दोनों मृतकों के घरों में मातम छा गया है।

11 पुलिसकर्मियों का किया गया तबादला

बिलासपुर। रेंज के 3 एएसआई, 3 प्रधान आरक्षकों सहित 11 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। 14 जनवरी को आईजी डॉ संजीव शुक्ला द्वारा जारी आदेश के अनुसार एएसआई ओमप्रकाश परिहार का कोरबा से बिलासपुर, जीवन सिंह का सारंगढ़ से जीपीएम, नीलाकर सेठ का सारंगढ़ से बिलासपुर, प्रधान आरक्षक निसार परवेज का जांजगीर से बिलासपुर, मनहरण सिंह मरावी का जीपीएम से कोरबा, दीपक मिश्रा का मुंगेली से बिलासपुर, आरक्षक ओमचन्द साहू का सारंगढ़ से रायगढ़, दिलीप तेन्दुवे का सारंगढ़ से जांजगीर, सत्येंद्र सिंह बंजारे का सारंगढ़ से सक्ती, महिला आरक्षक तारन मिरे का मुंगेली से बिलासपुर, मोहपाल साहू का सक्ती से जांजगीर जिला तबादला किया गया है।

जमीन बेचने का झांसा देकर बिल्डर से 64 लाख की ठगी

बिलासपुर। जमीन बेचने का झांसा देकर बिल्डर से 64 लाख रुपए की ठगी करने वाले कांग्रेस नेता सहित तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज कर लिया है।

सिविल लाइन टीआई एसआर साहू ने बताया, गोंड़पारा निवासी पंकज भोजवानी पिता मोहन भोजवानी ने रिपोर्ट लिखवाई। वे पीएम कंट्रक्शन के भागीदार हैं और जमीन खरीदकर मकान बनाने का काम करते हैं। इसी कार्य के दौरान वर्ष 2023 में कांग्रेस नेता टाकेश्वर पाटले के माध्यम से लालखदान निवासी नागेन्द्र राय से हुई थी। दोनों ने उन्हें श्रीकांत वर्मा मार्ग में जमीन दिखाई और जमीन मालिक बोदरी निवासी हनजिन्दर कौर उसके पति ज्ञान सिंह के घर लेकर मिलाया। उस दौरान ज्ञान सिंह ने बताया उनकी पत्नी के नाम पर जूना बिलासपुर में जमीन है, जिसका सीमांकन होना शेष है। उनके बीच उक्त जमीन का सौदा 3 करोड़ रुपए में तय हुआ। उन्होंने अलग अलग समय में तीनों को 64 लाख रुपए दे दिया। उसके बाद तीनों जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए घुमाने लगे। इसी दौरान उन्हें जानकारी मिली कि जमीन मालिक ने उक्त जमीन को बेचने के लिए दूसरे से 50 लाख रुपए ले लिया है। वे रजिस्ट्री कराने के लिए कहते तो हर बार उन्हें घुमा दिया जाता था। पुलिस ने उनकी रिपोर्ट पर जमीन मालिक ज्ञान सिंह, कांग्रेस नेता टाकेश्वर पाटले, गुण्डा बदमाश नागेन्द्र राय के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।

मस्तूरी गोलीकांड में फरार : पूर्व में मस्तूरी में जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह एवं उनके रिश्तेदारों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या करने की कोशिश की गई थी। उक्त मामले में षड़यंत्रकारी कांग्रेस नेता टाकेश्वर पाटले व नागेन्द्र राय फरार चल रहे हैं।

छत्तीसगढ़ी सरयूपारीण ब्राम्हण समाज का संक्रांति महोत्सव आज

बिलासपुर। विप्र युवा मंच खारंग परिक्षेत्र के तत्वावधान में 15 जनवरी गुरुवार को मकर संक्रांति के पावन पर्व पर छत्तीसगढ़ी सरयूपारीण ब्राह्मण समाज का भव्य स्नेह सम्मेलन, सामाजिक परिचर्चा एवं भोजन प्रसादी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

ये भी पढ़े : IPAC रेड मामले में ईडी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत

अशोक नगर स्थित अशोक वाटिका में आयोजित होने वाले इस महोत्सव में समाज की एकजुटता और संस्कृति का संगम देखने को मिलेगा। कार्यक्रम की रूपरेखा साझा करते हुए हरीश शर्मा, ब्रजेश शाखी, आलोक रंजन पाण्डेय, सृजन शर्मा, प्रदीप पाण्डेय ने बताया कि आयोजन विक्रम संवत 2082, माघ कृष्ण पक्ष द्वादशी गुरुवार की शाम 5 बजे होगा, जिसमें क्षेत्र के विप्र समाज शामिल होंगे। आयोजन में खारंग परिक्षेत्र के बिलासपुर, सरकंडा, बिरकोना, बैमा, नगोई, डंगनिया, खैरा, उरतुम, कोनी, सेमरताल, सेंदरी, गतौरी, सेमरताल, जलसो, भरारी, चुमकवां, मोहतराई, सिंघरी, लखराम, अकलतरी, बाम्हू सहित पूरे क्षेत्र के सरयूपारीण ब्राह्मण समाज शामिल होंगे। महोत्सव का मुख्य उद्देश्य समाज के लोगों के बीच आपसी सामंजस्य को बढ़ाना और त्यौहार की खुशियां साझा करना है। कार्यक्रम में विशेष रूप से स्नेह सम्मेलन सामाजिक परिचर्चा के तहत वर्तमान परिदृश्य में छत्तीसगढ़ी सरयूपारीण ब्राह्मण समाज की भूमिका और उसका भविष्य के साथ-साथ भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई है। विप्र युवा मंच ने समस्त स्वजातीय बंधुओं से पारंपरिक पोशाक में सपरिवार इस गरिमामय आयोजन में उपस्थित होने की अपील की है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments