दुर्ग: दुर्ग पुलिस ने भिलाई शहर के मंदिरों को निशाना बनाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। सर्कुलर मार्केट, कैंप-02 स्थित इच्छापूर्ति दुर्गा-गणेश मंदिर से भगवान हनुमान जी का चांदी का मुकुट और अन्य कीमती धार्मिक सामान चोरी करने के आरोप में एक महिला और बुजुर्ग को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी पति-पत्नी हैं। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। यह मामला छावनी थाना क्षेत्र का है। इच्छापूर्ति दुर्गा-गणेश मंदिर, मटका लाइन, कैंप-2, भिलाई की समिति के अध्यक्ष ने थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मंदिर में पूजा-पाठ का कार्य पंडित भोला महाराज करते हैं, जो मंदिर के ऊपर बने कमरे में ही रहते हैं। 9 जनवरी 2026 की शाम लगभग 4 बजे पंडित भोला महाराज मंदिर का गेट खोलकर अपने कमरे में स्नान के लिए चले गए थे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
शाम करीब 6 बजे जब वे वापस मंदिर लौटे, तो उन्होंने देखा कि हनुमान जी की मूर्ति पर लगा चांदी का मुकुट, स्टील के बर्तन और लड्डू गोपाल जी की पीतल की मूर्ति झूले सहित गायब थे। चोरी हुए सामान की अनुमानित कीमत लगभग 20 हजार रुपये बताई गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। मंदिर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की गहनता से पड़ताल की गई। साथ ही, इलाके में मुखबिरों को सक्रिय किया गया, जिससे पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली। इस सूचना के आधार पर संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें दोनों आरोपियों ने चोरी की वारदात को स्वीकार कर लिया। दोनों आरोपियों में महिला की उम्र 48 साल है, जबकि पुरुष की उम्र 65 साल है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया चांदी का मुकुट, पीतल की मूर्ति, झूला और अन्य सामान बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी लंबे समय से मंदिरों को निशाना बना रहे थे और सुनसान समय का फायदा उठाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।

Comments